सीधी। सोमवार को अयोध्या धाम से आए भागवत कथावाचक महाराज दिव्यानंद का जमोड़ी तिराहा पर अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा ने भव्य स्वागत किया. साथ ही स्वागत गीत के साथ उनके मुख से भागवत कथा सुनने की इच्छा सभी भक्तों ने जाहिर की. जिसके बाद अब जल्द ही पूजा पार्क मंदिर परिषद में भागवत कथा और हनुमान महायज्ञ का आयोजन किया जाएगा. इस दौरान स्वामी दिव्यानंद ने कहा कि आजकल लोग धर्म को भूलते जा रहे हैं, जिससे लोगों का कल्याण नहीं हो रहा है. भक्ति से ही शक्ति मिलती है.
बाल ब्रम्हचारी हैं कथा वाचक दिव्यानंद
सीधी के जमोड़ी स्थित हनुमान तिराहा में अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा और सभी भक्तों ने अयोध्या धाम से सीधी पहुंचे भागवत कथा वाचक दिव्यानंद महाराज का भव्य स्वागत किया. फूल मालाओं के साथ महाराज के सीधी आगमन पर स्वागत गीत भी गाया गया. कथावाचक दिव्यानंद महाराज की उम्र सिर्फ अभी 23 साल है. वे बाल ब्रह्मचारी हैं.
राम का नाम लेने मात्र से कल्याण होता है
उनके द्वारा कही जाने वाली भागवत कथा सुनकर भक्त मंत्रमुग्ध होकर अध्यात्म का लाभ उठाते हैं. आने वाले दिनों में पूजा पार्क स्थित मंदिर परिसर में भागवत कथा और हनुमान महायज्ञ का आयोजन किया जाएगा. कथा वाचक दिव्यानंद का कहना है कि आजकल लोगों का कल्याण नहीं हो रहा है. लोग धर्म को भूलते जा रहे हैं. धार्मिक आयोजनों को नजरअंदाज किया जा रहा है, जिससे लोग परेशान हो रहे हैं. भक्ति से ही शक्ति मिलती है. जिससे सब का कल्याण होता है. कलयुग में राम का नाम लेने मात्र से कल्याण होता है.