सीधी। सांसद रीति पाठक पर उनके जीजा ने परिवार को प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि सांसद की बहन यानी उनकी पत्नी एक बार अपनी जुबान खोल दे तो रीति पाठक की जगह सदन में नहीं सलाखों के पीछे होगी. वहीं सांसद ने इसे राजनीतिक साजिश बताते हुए निराधार बताया है.
रीति पाठक के जीजा दिनेश कुमार ने आरोप लगाया है कि सांसद ने उनके घर के मामलों में दखलअंदाजी कर पूरे घर को तबाह कर दिया है. उनका कहना है कि उनकी 6 बच्चियां हैं जो कि सांसद की वजह से बिन मां की हो गई हैं, जबकि सांसद उनकी पत्नी से अपने बच्चों की देखरेख करा रही हैं. उनका कहना है कि अगर उनकी पत्नी यानी सांसद की बड़ी बहन उनके खिलाफ मुंह खोल दे तो सांसद सलाखों के पीछे होंगी.
वहीं सांसद रीति पाठक का कहना है कि जब वह राजनीति में नहीं थी तब से पारिवारिक विवाद चल रहा था. अब चूंकि वो राजनीति में सक्रिय हैं, इसलिए कुछ विरोधी उनके जीजा का राजनीतिक इस्तेमाल कर रहे हैं.