ETV Bharat / state

सीधीः सांसद रीति पाठक पर जीजा ने ही लगाया प्रताड़ना का आरोप

सांसद रीति पाठक पर उनके जीजा ने प्रताड़ना का आरोप लगाया है. जिसे उन्होंने राजनीतिक साजिश बताया है.

mla
author img

By

Published : Feb 26, 2019, 11:34 PM IST

सीधी। सांसद रीति पाठक पर उनके जीजा ने परिवार को प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि सांसद की बहन यानी उनकी पत्नी एक बार अपनी जुबान खोल दे तो रीति पाठक की जगह सदन में नहीं सलाखों के पीछे होगी. वहीं सांसद ने इसे राजनीतिक साजिश बताते हुए निराधार बताया है.

mla
सांसद


रीति पाठक के जीजा दिनेश कुमार ने आरोप लगाया है कि सांसद ने उनके घर के मामलों में दखलअंदाजी कर पूरे घर को तबाह कर दिया है. उनका कहना है कि उनकी 6 बच्चियां हैं जो कि सांसद की वजह से बिन मां की हो गई हैं, जबकि सांसद उनकी पत्नी से अपने बच्चों की देखरेख करा रही हैं. उनका कहना है कि अगर उनकी पत्नी यानी सांसद की बड़ी बहन उनके खिलाफ मुंह खोल दे तो सांसद सलाखों के पीछे होंगी.

सांसद

वहीं सांसद रीति पाठक का कहना है कि जब वह राजनीति में नहीं थी तब से पारिवारिक विवाद चल रहा था. अब चूंकि वो राजनीति में सक्रिय हैं, इसलिए कुछ विरोधी उनके जीजा का राजनीतिक इस्तेमाल कर रहे हैं.

सीधी। सांसद रीति पाठक पर उनके जीजा ने परिवार को प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि सांसद की बहन यानी उनकी पत्नी एक बार अपनी जुबान खोल दे तो रीति पाठक की जगह सदन में नहीं सलाखों के पीछे होगी. वहीं सांसद ने इसे राजनीतिक साजिश बताते हुए निराधार बताया है.

mla
सांसद


रीति पाठक के जीजा दिनेश कुमार ने आरोप लगाया है कि सांसद ने उनके घर के मामलों में दखलअंदाजी कर पूरे घर को तबाह कर दिया है. उनका कहना है कि उनकी 6 बच्चियां हैं जो कि सांसद की वजह से बिन मां की हो गई हैं, जबकि सांसद उनकी पत्नी से अपने बच्चों की देखरेख करा रही हैं. उनका कहना है कि अगर उनकी पत्नी यानी सांसद की बड़ी बहन उनके खिलाफ मुंह खोल दे तो सांसद सलाखों के पीछे होंगी.

सांसद

वहीं सांसद रीति पाठक का कहना है कि जब वह राजनीति में नहीं थी तब से पारिवारिक विवाद चल रहा था. अब चूंकि वो राजनीति में सक्रिय हैं, इसलिए कुछ विरोधी उनके जीजा का राजनीतिक इस्तेमाल कर रहे हैं.

Intro:एंकर-- सीधी की सांसद रीति पाठक पर जीजा ने परिवार को प्रताड़ित करने का सनसनीखेज आरोप लगाया है और कहा की सांसद की बहन यारी मेरी पत्नी एक बार सांसद के खिलाफ बोल दे तो उनकी जगह सदन में नहीं सलाखों के पीछे होगी वहीं सांसद ने कहा इशारे आरोप राजनीतिक विरोधी रॉकी से पर लगाया जा रहा है जो निराधार है क्या है पूरा मामला आइए देखते हैं इस रिपोर्ट में


Body:सीधी और सिंगरौली की यह सांसद रीति पाठक जो पिछले 2013 में भाजपा से सांसद बनी और लगभग 108000 मतों से विजय हासिल कर सीट पर कब्जा किया था इसके पहले रीति पाठक जिला पंचायत अध्यक्ष रह चुकी है लेकिन पारिवारिक विवाद में इन पर आरोप लगाया गया है इनकी जीजा दिनेश कुमार पाठक ने आरोप लगाया है कि हमारी 6 बच्चियां हैं जिनमें से एक बच्ची की शादी हो चुकी है वहीं सांसद महोदय हमारे घर के मामलों में दखल अंदाजी कर पूरे घर को तबाह कर दिया है इन की दास्तान किसी खलनायक से कम नहीं है यदि हमारी पत्नी सांसद की बड़ी बहन जो इस वक्त अभी उन्हीं के पास रह रही है एक बार सांसद के खिलाफ मुंह खोल दे तो सांसद की जगह सदन में नहीं बल की सलाखों के पीछे होगी।
बाइट(1) दिनेश कुमार पाठक( सांसद के जीजा)
वही सांसद रीति पाठक का कहना है कि जब मैं राजनीति में नही थी तब पारिवारिक विवाद चल रहा है,और राजनीति में सक्रिय हूँ, इसलिए कुछ विरोधी हमारे जीजा का उपयोग कर रहे है ।
बाइट(2)रीति पाठक(सांसद सीधी)



Conclusion:बहर हाल सीधी सांसद पर उनके जीजा ने ही आरोप लगाया है पीड़ित दिनेश कुमार पाठक की मानें तो यह मामला हमारी 6 बच्चियों से जुड़ा हुआ है और सांसद महोदय हमारे घर में दखलअंदाजी कर हमारे घर को तबाह कर दिया है आज पूरा परिवार हमारा बिखर चुका है पत्नी सांसद के घर रहती हैं उनके साथ रहती है बच्ची भी उनके साथ रहती है उनको अधिकार किसने दिया किसी का परिवार तोड़ा जाए प्रताड़ना की हद हो गयी यदि एज बार हमारी पत्नी रीति के खिलाफ हो जाये तो समझो उनकी जगह सदन में नही सलाखों के पीछे होगी।बहरहाल चुनाव करीब आते ही आरोप पत्यारोप का दौर शुरू हो जाता है,ऐसे में देखना होगा कि इस मामले में कितनी सच्चाई है,यह जांच का विषय है।
पवन तिवारी ईटीवी भारत सीधी मध्य प्रदेश
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.