ETV Bharat / state

सीधीः संजय टाइगर रिजर्व में छोड़ा गया बाघ - Badhavgarh National Park

सीधी जिले के संजय टाइगर रिजर्व दुबरी के बाड़े में सालों से कैद T21 नामक टाइगर को बाहर छोड़ने की कवायद शुरु हो गई है. बाघ को टाइगर रिजर्व में छोड़ा गया.

T21 नामक वयस्क टाइगर को संजय टाइगर रिजर्व में छोड़ा गया
author img

By

Published : Nov 10, 2019, 11:07 PM IST

Updated : Nov 11, 2019, 12:11 AM IST

सीधी। जिले के संजय टाइगर रिजर्व दुबरी के बाड़े में सालों से कैद बाघ को अब बाहर निकालने की कवायत तेज हो गई. बाड़े में कैद T21 नामक टाइगर को बांधवगढ़ नेशनल पार्क से सीधी के संजय टाइगर रिजर्व लाया गया था. ये टाइगर जंगल में शिकार करने में असमर्थ था जिसकी वजह से इसे बाड़े में कैद कर निगरानी में रखा गया था.

T21 नामक वयस्क टाइगर को संजय टाइगर रिजर्व में छोड़ा गया

बताया जा रहा है कि इस टाइगर के मां के तीन बच्चे थे, लेकिन मां की प्वाइजनिंग से कटनी में मौत हो गई थी, जिसके बाद से तीनों बच्चे अनाथ हो गए. वहीं सभी को बाधवगढ़ नेशनल पार्क में रखा गया था. जिसके बाद एक बच्चे को सीधी संजय टाइगर रिजर्व भेज दिया गया.

संजय टाइगर रिजर्व के क्षेत्र संचालक अशोक मिश्रा का कहना है कि बाड़े में ऐसे टाइगर को रखा जाता है, जो लड़ाई से जख्मी और अस्वस्थ हैं या फिर जो अनाथ हैं. इन टाइगर्स की निगरानी की जाती है. बाड़े में अभी एक T21 नामक टाइगर है जो अनाथ है, अब उसे नेशनल पार्क में स्वतंत्र रुप से विचरण करने के लिए छोड़ दिया गया है.

सीधी। जिले के संजय टाइगर रिजर्व दुबरी के बाड़े में सालों से कैद बाघ को अब बाहर निकालने की कवायत तेज हो गई. बाड़े में कैद T21 नामक टाइगर को बांधवगढ़ नेशनल पार्क से सीधी के संजय टाइगर रिजर्व लाया गया था. ये टाइगर जंगल में शिकार करने में असमर्थ था जिसकी वजह से इसे बाड़े में कैद कर निगरानी में रखा गया था.

T21 नामक वयस्क टाइगर को संजय टाइगर रिजर्व में छोड़ा गया

बताया जा रहा है कि इस टाइगर के मां के तीन बच्चे थे, लेकिन मां की प्वाइजनिंग से कटनी में मौत हो गई थी, जिसके बाद से तीनों बच्चे अनाथ हो गए. वहीं सभी को बाधवगढ़ नेशनल पार्क में रखा गया था. जिसके बाद एक बच्चे को सीधी संजय टाइगर रिजर्व भेज दिया गया.

संजय टाइगर रिजर्व के क्षेत्र संचालक अशोक मिश्रा का कहना है कि बाड़े में ऐसे टाइगर को रखा जाता है, जो लड़ाई से जख्मी और अस्वस्थ हैं या फिर जो अनाथ हैं. इन टाइगर्स की निगरानी की जाती है. बाड़े में अभी एक T21 नामक टाइगर है जो अनाथ है, अब उसे नेशनल पार्क में स्वतंत्र रुप से विचरण करने के लिए छोड़ दिया गया है.

Intro:AVB:- सीधी के संजय टाईगर रिजर्व दुबरी के बाड़े में वर्षो से कैद बाघ को अब बड़े से बाहर निकालने की कवायत तेज हो गई है,बड़े में कैद टाईगर को बाधवगढ़ नेशल पार्क से सीधी के संजय टाईगर रिजर्व लाया गया था उस समय यह टाईगर जंगल में शिकार कर पानी में असमर्थ था जिस वहज से इसे बड़े में कैद कर सतत निगरानी में रखा गया है।
Body:वाइस ओवर(1)-बताया गया है की इस टाईगर के माँ के तीन बच्चे थे लेकिन माँ की प्वाईजनिंग से कटनी में मौत हो गई थी जिसके बाद से तीन वच्चे अनाथ हो गये सभी को बाधवगढ़ नेशल पार्क रखा गया था वही से एक बच्चा सीधी संजय टाईगर रिजर्व भेजा गया था,लेकिन यहा पहुचने के बाद माँ और भईयो से बिछड़ना इस टाईगर के लिए मुश्किल भरा दिन हो गया था,जिसे बिभाग के अधिकारियो द्वरा ध्यान में रखते हुए बड़े में रखा गया था लगभग एक वर्ष से यह बाघ बड़े में ही रह रहा था अब तोड़ा बहुत शिकार भी करने लगा है,जिसे के बाद से बिभाग ने इसे बड़े से मुक्त करने की कवायत शुरू कर दी,संजय टाईगर रिजर्व के क्षेत्र संचालक आशोक मिश्रा का कहना है की बड़े में उसी टाईगर को रखा जाता है,लड़ाई से जख्मी व अस्वस्थ है सर वाई करने लायक नही है,या अनाथ बच्चे है जिसे बड़े में रखा जाता है और उसकी निगरानी की जाति है,बाड़े में अभी एक टाईगर है जो आनाथ है उसे बाड़े में रखा गया था,और अब उसे बाड़े से बाहर छोड़ने की कवायत शुरू हो गई है,
बाईट ;- 1 अशोक मिश्रा क्षेत्र संचालक संजय टाईगर रिजर्व सीधीConclusion:बहरहाल T21नाम के इस वयस्क शेर कई सालों से विभाग में कैद था जिसे आज स्वत्रन्त्र विचरण के लिए संजय टाइगर रिर्जव में छोड़ा गया है,देखना होगा कि रिर्जव कितना इन शेरो ओर बाघो के लिए कारगर साबित होता है।
Last Updated : Nov 11, 2019, 12:11 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.