सीधी। जिले के संजय टाइगर रिजर्व दुबरी के बाड़े में सालों से कैद बाघ को अब बाहर निकालने की कवायत तेज हो गई. बाड़े में कैद T21 नामक टाइगर को बांधवगढ़ नेशनल पार्क से सीधी के संजय टाइगर रिजर्व लाया गया था. ये टाइगर जंगल में शिकार करने में असमर्थ था जिसकी वजह से इसे बाड़े में कैद कर निगरानी में रखा गया था.
बताया जा रहा है कि इस टाइगर के मां के तीन बच्चे थे, लेकिन मां की प्वाइजनिंग से कटनी में मौत हो गई थी, जिसके बाद से तीनों बच्चे अनाथ हो गए. वहीं सभी को बाधवगढ़ नेशनल पार्क में रखा गया था. जिसके बाद एक बच्चे को सीधी संजय टाइगर रिजर्व भेज दिया गया.
संजय टाइगर रिजर्व के क्षेत्र संचालक अशोक मिश्रा का कहना है कि बाड़े में ऐसे टाइगर को रखा जाता है, जो लड़ाई से जख्मी और अस्वस्थ हैं या फिर जो अनाथ हैं. इन टाइगर्स की निगरानी की जाती है. बाड़े में अभी एक T21 नामक टाइगर है जो अनाथ है, अब उसे नेशनल पार्क में स्वतंत्र रुप से विचरण करने के लिए छोड़ दिया गया है.