सीधी। जिले के चमरा टोल नाके के पास आज 55 मजदूरों का जत्था बस के द्वारा पहुंचा. जहां जांच के बाद सभी को क्वारंटाइन किए जाने का निर्देश प्रशासन द्वारा ग्राम पंचायत सचिवों को दिया गया. सभी मजदूर विदिशा की गंजबासौदा और अशोकनगर में फसल कटाई के लिए गए हुए थे. जो अपने साथ बच्चों को भी ले गए थे. जहां से बस के द्वारा छोटे- बड़े मिलाकर 55 लोगों का जत्था चमरा टोल बैरियर के पास पहुंचा.
प्रशासन का कहना है कि, शासन के निर्देश अनुसार जो मजदूर सेंसिटिव जोन से आते हैं. उन्हें विशेष क्वारंटाइन के लिए व्यवस्था की जाती है और जो गैर सेंसिटिव जोन से आते हैं, उन्हें होम क्वारंटाइन के तहत रखा जाता है. क्योंकि आज जो मजदूर आए हैं, वह गैर सेंसिटिव जोन से आए हैं, इसलिए उनको होम क्वारंटाइन के तहत रखे जाने का निर्देश दिया गया है. बहरहाल ग्रामीणों की मानें, तो कई जत्था ऐसा भी है, जो रात के समय गुप्त तरीके से चमरा टोल नाके के पास पहुंचे हैं.