सीधी। जिले में एक बार फिर ईटीवी भारत की खबर का असर देखने को मिला है, जहां मकान मालिक द्वारा एक गरीब किराएदार को घर से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया था. इस खबर को दिखाए जाने के बाद प्रशासन ने पानी की टंकी के नीचे रह रहे परिवार को नया किराए का मकान दिलाया है और परिवार के लिए भोजन की व्यवस्था की है.
एक गरीब परिवार तीन माह से मकान का किराया नहीं दे पा रहा था, तो मकान मालिक ने परिवार को घर से बाहर कर दिया. जिसके बाद मजबूरन चार बच्चों को लेकर गरीब परिवार पानी की टंकी के नीचे रहने को मजबूर हो गया. मीडिया में मामला आने पर जिला प्रशासन नींद से जागा और यातायात प्रभारी और सूबेदार भागवत पांडे ने गरीब परिवार की मदद की. गरीब परिवार को दो माह का राशन दिया गया, साथ ही उसे नए किराए के मकान में रखा गया, जिसका खर्च यातायात प्रभारी ने वहन किया. पीड़ित ने बताया कि, भागवत पांडे ने उनकी मदद की है. वहीं इस मामले में भागवत पांडे का कहना है कि, गरीब परिवार के पास भोजन तक की व्यवस्था नहीं थी, पानी टंकी के नीचे रहने को मजबूर थे, जिन्हें किराए के मकान में रखा गया है और उनकी पूरी मदद की गई है.
बहरहाल यातायात प्रभारी और प्रशासन की तरफ से लॉकडाउन की वजह से परेशान ऐसे अनेक लोगों की मदद की गई है, जिन्हें मदद की जरुरत थी. गरीब परिवार दो दिन से छोटे-छोटे बच्चों को लेकर पानी टंकी के नीचे रहने को मजबूर था. ऐसे में गरीब परिवार को मदद मिली है, जिसके बाद इस परिवार ने राहत की सांस ली है.