सीधी। कोरोना वायरस के खिलाफ पूरी दुनिया जंग लड़ रही है. ऐसे में सीधी में भी प्रशासन कोरोना से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार है. जिसके चलते कोरोना संक्रमित संदिग्धों की लगातार जांच की जा रही है. वहीं संक्रमित व्यक्तियों को आइसोलेट करने के लिए 21 क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाए गए हैं. जिसमें एक हजार 61 बेड लगाए गए हैं. इसी तरह जिला अस्पताल में भी आइसोलेशन वार्ड बनाया गया है. जिसमें कोरोना संदिग्धों को रखा जा सके. जिन्हें पॉजिटिव पाए जाने मेडिकल कॉलेज भेजा जाएगा.
जिला स्वास्थ्य अधिकारी का कहना है कि कोरोना वायरस को रोकने के लिए स्वास्थ्य अमला पूरी मुस्तैदी से अपना काम कर रहा है.बहरहाल सीधी में अब तक कोरोना वायरस का कोई मामला नहीं आया है. इसके बावजूद भी जिला प्रशासन और स्वास्थ्य अमला पूरी तरह सतर्क है.