सीधी। कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए अपर कलेक्टर हर्षल पंचोली इन दिनों एक्शन में नजर आ रहे हैं. पंचोली ने कोरोना कर्फ्यू का उल्लंघन करने के मामले में एक दुकान संचालक को अस्थाई जेल भेज दिया है. दुकान संचालक ने कर्फ्यू लगने के बाद भी दुकान खोली थी, जिसके चलते कार्रवाई को अंजाम दिया गया.
नियमों का उल्लंघन करने पर जेल
दरअसल, जिला मुख्यालय सीधी कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए एक्टिव मोड में आ गया है. अपर कलेक्टर ने कोरोना कर्फ्यू के दौरान गाइडलाइन का पालन ना करने एक कपड़ा व्यवसायी को अस्थाई जेल में भेज दिया है. साथ ही दुकान को भी सील कर दिया. कलेक्टर रविंद्र कुमार चौधरी के निर्देश पर अपर कलेक्टर ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी है. जहां पर लोगों को पहले तो सलाह दी जाती है, लेकिन जब लोग उस बात को अनसुनी करते हैं तो उस पर प्रशासन की ओर से कार्रवाई की जाती है.
कोराना पर यह क्या बोल गए इंदौर कलेक्टर, सुनकर चौंक जाएंगे आप
अपर कलेक्टर ने सील की कपडे की दूकान
वहीं, व्यापारी थोड़े से लालच के लिए लोगों की जान से खिलवाड़ करते हुए नजर आ रहे हैं. वह अपने सामान को बेचने के लिए किसी भी हद तक जाने को तैयार है. जिसका उदाहरण आज देखने को मिला है, लेकिन प्रशासन ने अपना कड़ा रुख दिखाया है और कपड़ा व्यवसायी को अस्थाई जेल भेज दिया है. साथ ही दुकान को अग्रिम आदेश तक के लिए सील कर दिया गया है.