सीधी। कोरोना वायरस से लोगों के बचाव के लिए महिला बाल विकास सीधी की कार्यकर्ता और सहायिका गांव में घर-घर जाकर महिलाओं और बच्चों को जागरूक करने का काम कर रही हैं. इसके साथ ही शासन की योजनाओं को भी उन तक पहुंचाने का भी काम किया जा रहा है. जिला कार्यक्रम अधिकारी अवधेश सिंह ने कर्मचारियों को कहा है कि कोरोना को लेकर वह स्वयं भी सजग रहें और लोगों को भी सजग करें.
उल्लेखनीय है कि महिला बाल विकास द्वारा गांव स्तर पर मास्क वितरित किया जा रहा है. अब तक करीब 5 हजार से ज्यादा मास्क महिलाओं और बच्चों को दिए जा चुके हैं. इसके साथ ही साबुन और सेनिटाइजर भी वितरित किए गए हैं. आयुष द्वारा अनुशंसित आर्सेनिक अल्ब पिलाने में भी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा सहयोग किया जा रहा है.