ETV Bharat / state

लॉकडाउन में मिली 3 घंटे की छूट, व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए प्रशासन रहा मौजूद

कोरोना वायरस को लेकर सीधी में लॉकडाउन लगा हुआ है, हालांकि बुधवार को 3 घंटे के लिए सब्जी मंडी और रोजमर्रा के जरूरत के सामानों की दुकान खोली गई.

3 hours off lockdown in Sidhi
सीधी में लॉकडाउन में मिली 3 घंटे की छूट
author img

By

Published : Mar 25, 2020, 11:33 PM IST

सीधी। कोरोना वायरस को लेकर सीधी में लॉकडाउन लगा हुआ है, हालांकि बुधवार को 3 घंटे के लिए सब्जी मंडी और रोजमर्रा के जरूरत के समानों की दुकान खोली गई. व्यवस्थाओं का जायजा लेने कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक को सड़क पर उतरे और लोगों से सख्ती से लॉकडाउन के नियमों को पालन करने के लिए आग्रह किया. साथ ही कोरोना से बचाव के लिए लोगों को अपने घरों में रहने की सलाह दी गई.

सीधी में लॉकडाउन में मिली 3 घंटे की छूट

कलेक्टर रविन्द्र कुमार चौधरी ने पत्रकारों से रूबरू होते हुए कहा कि शासन के आदेश के बाद पूरी तरह लॉकडाउन का पालन हम सभी को करना है. घर पर रहकर ही हम सब करोना वायरस से बच सकते हैं. साथ ही कलेक्टर ने लोगों से मास्क और हाथ धोने के लिए कहा. वही पुलिस अधीक्षक आरएल वेलबंशी ने बताया की पुलिस हर जगह पर तैनात कर दी गई है, जिले की सीमाएं सील कर दी गई हैं. फिर भी कोई बाहर निकलता है तो पुलिस सख्ती से पेश आएगी.

सीधी में दोपहर 12 बजे से लेकर 3 बजे तक के लिए सब्जी मंडी खोली गई, जहां लोगों की भीड़ जमा हो गई. हालांकि इस दौरान बाजार में दुकानों में ताला लटका रहा. लॉकडाउन का पालन कराने के लिए प्रशासन का अमला गली-गली में तैनात रहा. लेकिन 3 घंटे की छूट में चूक हो सकती है. मंडी में अफरातफरी के बीच लोग एक दूसरे को छूकर निकलते रहे. मास्क भी कम लोगों ने ही लगाया और मंड़ी में सोशल डिस्टेंस भी नजर नहीं आया. ऐसे में हालात बिगड़ सकते थें, जिसकी प्रशासन को ध्यान देने की जरूरत है.

सीधी। कोरोना वायरस को लेकर सीधी में लॉकडाउन लगा हुआ है, हालांकि बुधवार को 3 घंटे के लिए सब्जी मंडी और रोजमर्रा के जरूरत के समानों की दुकान खोली गई. व्यवस्थाओं का जायजा लेने कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक को सड़क पर उतरे और लोगों से सख्ती से लॉकडाउन के नियमों को पालन करने के लिए आग्रह किया. साथ ही कोरोना से बचाव के लिए लोगों को अपने घरों में रहने की सलाह दी गई.

सीधी में लॉकडाउन में मिली 3 घंटे की छूट

कलेक्टर रविन्द्र कुमार चौधरी ने पत्रकारों से रूबरू होते हुए कहा कि शासन के आदेश के बाद पूरी तरह लॉकडाउन का पालन हम सभी को करना है. घर पर रहकर ही हम सब करोना वायरस से बच सकते हैं. साथ ही कलेक्टर ने लोगों से मास्क और हाथ धोने के लिए कहा. वही पुलिस अधीक्षक आरएल वेलबंशी ने बताया की पुलिस हर जगह पर तैनात कर दी गई है, जिले की सीमाएं सील कर दी गई हैं. फिर भी कोई बाहर निकलता है तो पुलिस सख्ती से पेश आएगी.

सीधी में दोपहर 12 बजे से लेकर 3 बजे तक के लिए सब्जी मंडी खोली गई, जहां लोगों की भीड़ जमा हो गई. हालांकि इस दौरान बाजार में दुकानों में ताला लटका रहा. लॉकडाउन का पालन कराने के लिए प्रशासन का अमला गली-गली में तैनात रहा. लेकिन 3 घंटे की छूट में चूक हो सकती है. मंडी में अफरातफरी के बीच लोग एक दूसरे को छूकर निकलते रहे. मास्क भी कम लोगों ने ही लगाया और मंड़ी में सोशल डिस्टेंस भी नजर नहीं आया. ऐसे में हालात बिगड़ सकते थें, जिसकी प्रशासन को ध्यान देने की जरूरत है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.