शिवपुरी। इन्दार थाना क्षेत्र के ग्राम बिजरौनी रहने वाले एक युवक ने सल्फास खाकर खुदकुशी कर ली. बताया जा रहा है कि युवक का कुछ दिन पहले गांव के ही लोगों से विवाद हुआ था. जिसकी शिकायत उसने थाने में दर्ज कराई थी. तभी से आरोपी उस पर राजीनामा के लिए दबाव बना रहे थे. वहीं पुलिस भी कोई सुनवाई नहीं कर रही थी, जिससे परेशान होकर उसने खुदकुशी कर ली. मामले को लेकर मृतक का मौत से पहले का वीडियो वायरल हुआ है जिसमें उसने घटना के बारे में बताया है.
बिजरौनी निवासी टीकाराम कुशवाह ने गुरुवार को अपने बेटे की मौत के बाद एसपी राजेश सिंह चंदेल के पास पहुंच कर लिखित शिकायत पत्र में उल्लेख किया गया है कि 25 जुलाई को दिन में 2 बजे उसके बेटे ललित कुशवाह जब चाय की दुकान पर नाश्ता बना रहा था. तभी वह दिनेश किरार, कला किरार, उसका भाई हरिया, हरिया का लड़का, रासबिहारी निवासी बिजरौनी दुकान पर पहुंचकर उधार नाश्ता मांगने लगे. लेकिन ललित ने जब पुराने 300 रुपये उधारी के ना देने पर नाश्ता देने से इंकार कर दिया, तो चारों आरोपियों ने मिलकर गाली गलोज करना शुरू कर दिया. उसने जब गाली देने से रोका तो रामबिहारी व उसके साथियों ने मिलकर उसकी मारपीट कर दी.इसके बाद मौके पर कल्लू कुशवाहा और विजय किरार ने मिलकर ललित को बचाया. पुलिस थाना इंदार ने उक्त घटना में कोई कार्रवाई नहीं की. पीड़ित पिता का कहना था कि इसके बाद से ही थाना प्रभारी रामराजा और पुलिस कर्मी आरोपितों के साथ उसके बेटे पर दबाव बनाया कि रिपोर्ट वापस लेकर राजीनामा नहीं किया तो जान से मार देंगे. इस बात से भयभीत होकर ललित ने जहरीला पदार्थ खाकर बुधवार को खुदकुशी कर ली. जहां ग्वालियर रेफर करने के बाद गुरुवार को उसकी मौत हो गई.