शिवपुरी: शिवपुरी जिले में शर्मनाक मामला सामने आया है. पति ने पत्नी के न्यूड फोटो सोशल मीडिया पर फोटो डाल दी. पति ने पत्नी की सोशल मीडिया फेसबुक पर फेक आईडी बनाकर उस पर पत्नी के न्यूड फोटो पोस्ट कर वायरल कर दी. पत्नी को जैसे ही पति की इस शर्मनाक हरकत का पता लगा उसने इस मामले की शिकायत पुलिस थाना पोहरी में की. पुलिस ने पति के खिलाफ छेड़छाड़ और आईटी एक्ट की धाराओं में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
तलाक मांगने से खफा था पति: जानकारी के अनुसार पोहरी थाना क्षेत्र के गांव की रहने वाली एक महिला ने पुलिस के पास शिकायत दर्ज कराई. पुलिस को बताया कि उसकी शादी साल 2016 में श्योपुर जिले के अगरा गांव में हुई थी. शादी के 5 साल बाद उसकी पति से अनबन हो गई. जिसके चलते वह पिछले 2 साल से अपने मायके में रह रही थी. इसी दौरान उसने पति से तलाक के लिए कोर्ट में केस लगा दिया. पीड़िता ने बताया कि " कोर्ट में पेशी के दौरान पति उसे अपने साथ ले जाने के लिए लगातार दबाव बनाया जा रहा था. वहीं पति धमकी दे रहा था कि वह उसके साथ नहीं गई तो वह उसके अश्लील फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर देगा.
भाई को पता चला था न्यूड फोटो: महिला ने पति की इस धमकी को नजरअंदाज कर दिया. पति ने फेक आईडी बनाकर सोशल मीडिया पर फोटो वायरल कर दी. अश्लील फोटो बीते दिन जब पीड़िता का भाई अपना मोबाइल चला रहा था. उसी दौरान उसे अपनी बहन के नाम की एक आईडी पर उसे अश्लील फोटो नजर आए. पीड़िता ने बताया कि "भाई ने उसे बताया कि उसके नाम से फर्जी आईडी बनी है. जिसपर उसके अश्लील फोटो अपलोड है. पुलिस को बताया कि उसके पति ही उसके नाम से फर्जी आईडी बनाकर फेसबुक पर उसकी न्यूड फोटो डाले गए हैं." पोहरी थाना प्रभारी बलविंदर सिंह ढिल्लन ने बताया कि "महिला की शिकायत पर से पति के खिलाफ छेड़छाड़ और आईटी एक्ट की धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया है. पुलिस मामले की जांच शुरू कर दी. जांच में जैसे तथ्य आएंगे उसके अनुसार कानूनी कार्रवाई की जाएगी.