शिवपुरी। पर्यटन नगरी के नाम से मशहूर शिवपुरी सैलानियों की राह देख रही है. मानसून (Monsoon) के आगमन के साथ ही पर्यटन नगरी का मौसम सुहाना हो जाता है. हाल ही में हुई प्री मानसून बारिश से शिवपुरी मानों झूम उठी है. चारों ओर हरियाली रूह को सुकून पहुंचा रही है. जिले में मानसून जल्द ही अपने शबाब पर होगा और कोरोना में दी गई ढील पर्यटकों की आमद की दृष्टि से बेहतर होगा.
जिले में हुई पहली बरसात से मौसम हुआ सुहाना
पर्यटन नगरी में शनिवार रात हुई बारिश से मौसम सुहाना हो गया है. साथ ही पर्यटक भी इस सुहाने मौसम में घूमने को बेताब है. हालांकि कोरोना (Corona) के कारण इस पर थोड़ा संशय है. लेकिन उम्मीद है कि स्थितियां दोबारा पटरी पर लौटेंगे जिससे पर्यटक प्रशासन द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुसार सुहाने मौसम का लुत्फ उठा पाएंगे. दिशानिर्देशों में ढील के बाद आज पहली बार सुबह लगभग 100 पर्यटक शिवपुरी के भदैया कुंड पहुंचे.
तेज आंधी और बारिश ने मचाई तबाही, दो लोगों की मौत, कई घायल
पहली बारिश के बाद घूमने निकले लोग
स्थानीय लोगों के मुताबिक कई दिनों बाद पर्यटकों की अच्छी खासी तादाद भदैया कुंड में देखने को मिली. आम लोग पर्यटकों की इस आमद से उत्साहित हैं. वहीं उनकी नगर पालिका से गुजारिश है कि साफ सफाई के सही इंतजाम इस जगह की खूबसूरती को और निखार सकते हैं.