ETV Bharat / state

शिवपुरी नगर पालिका में अव्यवस्थाओं का अंबार, बूंद-बूंद के लिए तरस रहे लोग - ward number 7 of Shivpuri municipality

शिवपुरी नगर पालिका (Shivpuri Municipality) में सेवाएं ठप्प हैं. इस समय ट्यूबवेल सुधारने का सामान व बोरिंग में उपयोग होने वाली केबिल सहित अन्य सामान की कमी है. हालत यह है कि इस सामग्री के अभाव के चलते कई ट्यूबवेल बंद हैं.पानी सप्लाई प्रभावित है. पीने का पानी न मिल पाने से जनता परेशान हो रही है. वार्ड नंबर-7 की रामबाग कॉलोनी में पिछले 15 दिन से मोटर व केबिल खराब होने से पानी की सप्लाई बंद है.

Shivpuri Municipality
शिवपुरी नगर पालिका
author img

By

Published : Dec 23, 2020, 4:05 PM IST

शिवपुरी। शिवपुरी नगर पालिका (Shivpuri Municipality) में सेवाएं ठप्प हैं. इस समय ट्यूबवेल सुधारने का सामान व बोरिंग में उपयोग होने वाली केबिल सहित अन्य सामान की कमी है. हालत यह है कि इस सामग्री के अभाव के चलते कई ट्यूबवेल बंद हैं.पानी सप्लाई प्रभावित है. पीने का पानी न मिल पाने से जनता परेशान हो रही है. वार्ड नंबर-7 की रामबाग कॉलोनी में पिछले 15 दिन से मोटर व केबिल खराब होने से पानी सप्लाई बंद है.

स्थानीय लोगों ने बताया कि नगर पालिका (Shivpuri Municipality) ने 10 दिन में मोटर तो सुधरवा दी. लेकिन नई केबिल न होने से बोर चालू नहीं हो पा रहा. जिससे पानी की समस्या से जूझना पड़ रहा है. नपा अधिकारियों का कहना है कि नई केबिल मंगवाई जा रही है.

ट्यूबवेल में मोटर सुधरवाने व बदलने के काम की टेंडर प्रक्रिया पूरी न हो पाने के कारण ये मामला अधर में है. इसके अलावा केबिल सहित अन्य सामग्री भी स्टोर में नहीं है. किसी वार्ड में ट्यूबवेल की मोटर खराब होती है, तो 15 से 20 दिन इसे ठीक करने में लग रहे हैं. शहर में नगर पालिका के चार सौ से ज्यादा बोरिंग हैं.ऐसे में आम लोग परेशान हो रहे हैं.

शिवपुरी। शिवपुरी नगर पालिका (Shivpuri Municipality) में सेवाएं ठप्प हैं. इस समय ट्यूबवेल सुधारने का सामान व बोरिंग में उपयोग होने वाली केबिल सहित अन्य सामान की कमी है. हालत यह है कि इस सामग्री के अभाव के चलते कई ट्यूबवेल बंद हैं.पानी सप्लाई प्रभावित है. पीने का पानी न मिल पाने से जनता परेशान हो रही है. वार्ड नंबर-7 की रामबाग कॉलोनी में पिछले 15 दिन से मोटर व केबिल खराब होने से पानी सप्लाई बंद है.

स्थानीय लोगों ने बताया कि नगर पालिका (Shivpuri Municipality) ने 10 दिन में मोटर तो सुधरवा दी. लेकिन नई केबिल न होने से बोर चालू नहीं हो पा रहा. जिससे पानी की समस्या से जूझना पड़ रहा है. नपा अधिकारियों का कहना है कि नई केबिल मंगवाई जा रही है.

ट्यूबवेल में मोटर सुधरवाने व बदलने के काम की टेंडर प्रक्रिया पूरी न हो पाने के कारण ये मामला अधर में है. इसके अलावा केबिल सहित अन्य सामग्री भी स्टोर में नहीं है. किसी वार्ड में ट्यूबवेल की मोटर खराब होती है, तो 15 से 20 दिन इसे ठीक करने में लग रहे हैं. शहर में नगर पालिका के चार सौ से ज्यादा बोरिंग हैं.ऐसे में आम लोग परेशान हो रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.