शिवपुरी। करैरा तहसील के उड़वाहा गांव में शनिवार को करीब 24 लोग तहसील ऑफिस पहुंचे और जमकर नाराेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया. करीब 6 दिन पहले PDS दुकान के सेल्समैन से गेहूं जब्त किए गए थे, इस मामले में अब तक दुकान के सेल्समैन के खिलाफ FIR दर्ज नहीं होने से नाराज ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया. साथ ही SDM राजन नाडिया को ज्ञापन देकर कार्रवाई की मांग की.
आदिवासियों का कहना है कि 20 सितंबर की रात 10 बजे उन्होंने गांव की PDS राशन दुकान के सेल्समैन को दुकान का गेहूं बाजार में बेचने के लिए जाते पकड़ा था. इस दौरान सेल्समैन के पास से 30 क्विंटल गेंहू बरामद किया था. मौके पर तहसीलदार और आमोलपठा चौकी प्रभारी भी रात में ही पहुंचे थे और जिस वाहन में गेहूं थे, उसे जब्त किया था. साथ ही सेल्समैन के खिलाफ मामला दर्ज करने की बात कही थी, लेकिन आज तक सेल्समैन के खिलाफ मामला दर्ज नहीं किया गया.
ये भी पढ़ें- लिंग परीक्षण करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, अवैध अल्ट्रासाउंड मशीन और ड्रग्स जब्त
नारेबाजी कर रहे आदिवासियों में से चार लोगों को प्रतिनिधि के तौर पर SDM राजन नाडिया ने अपने चैंबर में बुलाकर ज्ञापन लिया और कार्रवाई की बात कही. SDM राजन नाडिया ने बताया कि मामले की जांच सहायक खाद्य आपूर्ति अधिकारी से कराई जा रही है. जैसे ही जांच प्रतिवेदन आता है आगे की कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल प्राथमिक आधार पर जिस संस्था द्वारा दुकान का संचालन किया जा रहा था, उससे दुकान हटा दी गई है और जुर्माने की कार्रवाई भी की गई है.