शिवपुरी। जिले के बक्सरपुर गांव में रहने वाले लोग आज भी अंधेरे में रहने को मजबूर हैं. जिसके बाद आज गांव के लोगों ने कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा. बक्सरपुर के लोगों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर जिम्मेदार अधिकारयों को आवेदन देते हुए बताया कि बक्सरपुर में आज तक बिजली की व्यवस्था नहीं है, जिससे उन लोगों को कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है.
आपको बता दें कि यह लोग बिना बिजली के रहने को मजबूर हैं, और लोगों का आरोप है कि उनके यहां न तो ट्रांसफार्मर रखा है और न ही लाइट की व्यवस्था है. फिर भी विद्युत विभाग के द्वारा उनको बिल थमा दिए गए हैं. जिससे ग्रामीण परेशान हैं और दफ्तरों के चक्कर लगा रहे हैं.
उनका कहना है कि जब गांव में ट्रांसफार्मर ही नहीं है तो फिर बिल किस बात के दिए जा रहे हैं. हम चाहते हैं कि हमारे गांव में ट्रांसफार्मर रखा जाए, और बिजली आये तभी बिल अदा कर सकेंगे.