शिवपुरी। खनियाधाना जनपद के अंतर्गत आने वाले चमरोआ ग्राम पंचायत के करीब डेढ़ दर्जन ग्रामवासी सेल्समैन की शिकायत लेकर नवनियुक्त एसडीएम काजल जावला के पास पहुंचे. गांववालों का कहना है कि चमरोआ में स्थित शासकीय खाद्यान्न वितरण केंद्र पर नियुक्त सेल्समैन द्वारा अपनी मनमानी चलाई जा रही है. हितग्राहियों को शासन द्वारा निर्धारित खाद्यान्न नहीं दिया जा रहा है. जिनको दिया जाता है, उन्हें कम मात्रा में दिया जाता है, जिसकी शिकायत 181 पर भी की गई. अन्य आला अधिकारियों को भी लिखित में शिकायत की गई, लेकिन रसूखदारों की वजह से सेल्समैन शिकायतों से बच निकलता है. उल्टा धमकियां देता है.
इन्हीं सब परेशानियों को लेकर चमरौआ के ग्रामीण एसडीएम के सामने प्रस्तुत हुए. अपनी शिकायत लिखित में एसडीएम को सौंपा, जिसके बाद तुरंत कार्रवाई करते हुए शासकीय उचित मूल्य की दुकान पर जांच की गई.