शिवपुरी। भाजपा के पूर्व विधायक ओमप्रकाश खटीक का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में वह सिंधिया समर्थकों के बारे में कह रहे हैं "कांग्रेसियों का कोई वजूद नहीं है. ये लोग महाराज साहब महाराज साहब जिंदाबाद जिंदाबाद ही कहते रहे." बता दें कि शिवपुरी जिले की कोलारस विधानसभा सामान्य सीट है. कोलारस के पूर्व विधायक ओमप्रकाश खटीक यहां से तीन बार विधायक रह चुके हैं. एक बार फिर वह अपना भाग्य आजमाने के लिए टिकट की जुगत में हैं. लगातार क्षेत्र का भ्रमण कर रहे हैं.
जनसंपर्क के दौरान बातचीत : वह बुधवार को डेहरवारा गांव पहुंचे थे. उन्होंने सिंधिया समर्थक जिला कार्यसमिति सदस्य दौलत सिंह को फोन लगाया और कहा कि वह चंदन सिंह धाकड़ के पास बैठे हैं. तुम आ जाओ ताकि जनसंपर्क के लिए साथ चलें. दौलत सिंह पूर्व विधायक ओमप्रकाश खटीक के साथ जनसंपर्क करने नहीं जाना चाहता था. दौलत सिंह ने ओमप्रकाश खटीक के फोन अटेंड करने के बाद उनकी बात अनसुनी कर दी. ओमप्रकाश खटीक को बैठे-बैठे काफी समय बीत गया तो उन्होंने एक बार फिर से दौलत सिंह को फोन लगाया.
ये खबरें भी पढ़ें... |
वीडियो में कही बातों को नकारा : इस पूर्व विधायक ने फोन पर नाराजगी व्यक्त की. कहा कि इतनी देर में कारगिल का युद्ध जीत जाता. अगर आना है तो जल्दी आ जाओ या फिर मना कर दो. इसके साथ ही उन्होंने दौलत सिंह को भाजपा राजनीति का सबक सिखाते हुए कहा कि तू जल्दी आ जा. भाजपा की राजनीति अलग टाइप की है. इस मामल में पूर्व विधायक ओमप्रकाश खटीक का कहना है कि वीडियो के साथ छेड़छाड़ की गई है. मैंने अम्माजी व महाराजा के दौर के समय से राजनीति की शुरुआत की थी. सिंधिया परिवार शुरू से ही मेरे लिए सम्मानीय रहा है.