शिवपुरी। सड़कों पर आए दिन हो रहे सड़क दुर्घटना हमारे देश के लिए एक बहुत बड़ी चुनौती है. सड़कों पर वाहन कभी चालक की खुद की गलती से तो कभी सामने या दूसरे की गलती से दुर्घटना का शिकार हो जाते हैं. इन सड़क दुर्घटनाओं में कई लोग जान से हाथ धो बैठते हैं. कोलारस थाना क्षेत्र की लुकवासा चौकी अंतर्गत मजदूरों से भर कर जा रहा लोडिंग वाहन ग्राम पनवारी के पास टोल टैक्स बचाने के चक्कर में दुर्घटना का शिकार हो गया.
टोल प्लाजा से बचकर निकलने पर हुई दुर्घटना
जिले के कोलारस थाना क्षेत्र की लुकवासा चौकी अंतर्गत मजदूरों से भर कर जा रहा लोडिंग वाहन सड़क दुर्घटना का शिकार हो गया. ड्राइवर की लापरवाही के कारण ग्राम पनवारी के पास टोल टैक्स को बचाने के चक्कर में गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई. इस दुर्घटना में 7 लोग घायल हो गए जिनमे 3 बच्चे भी शामिल हैं.
देहरदा तिराहा से काम खत्म करके अपने घर को लौट रहे थे मजदूर
मिली जानकारी के अनुसार देहरदा तिराहा पर मजदूर मजदूरी करने आये हुये थे. शुक्रवार को मजदूरी का काम पूरा होने पर वो अपने घर शिवपुरी जाने के लिए तैयार हुए. उन्होंने लुकवासा से 15 सौ रुपए में एक गाड़ी किराए पर की थी. शिवपुरी जाते समय लोडिंग वाहन चालक पूरण खेड़ी टोल टैक्स बचाने के चक्कर में हाईवे से ना जाते हुए पास के कच्चे रास्ते पनवारी गांव से निकल रहा था. तभी लोडिंग गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई, जिसमें 3 बच्चों सहित 7 मजदूर घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए पास के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. जहां पर उनका उपचार जारी है.
वार्ड बॉय ने निकाल दी ऑक्सीजन मशीन, कोरोना मरीज की तड़प-तड़पकर मौत
मजदूरों ने वाहन चालक पर लगाया मनमानी करने का आरोप
मजदूरों से भरी वाहन में सवार एक मजदूर ने बताया कि हम देहरदा से शिवपुरी जा रहे थे. लोडिंग वाहन में 12 लोग सवार थे जिनमें 7 लोग घायल हो गए. टोल से बचने के लिए चालक कच्चे और कमजोर सड़क पर वाहन लेकर गया, जिससे यह हादसा हुई. मजदूर ने बताया कि हमने कई बार मना किया कि टोल बचाने के चक्कर में कच्चे सड़क से ना जाओ लेकिन ड्राइवर ने हमारी एक न सुनी और अपनी मनमानी करते हुए कच्चे सड़क पर गाड़ी लेकर चला गया.
सड़क दुर्घटना में घायल हुए मजदूरों के नाम
वाहन का चालक टोल टैक्स बचाने के चक्कर में हाईवे से ना जाते हुए पास के कच्चे रास्ते पनवारी गांव से निकल रहा था. तभी लोडिंग गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई, जिसमें 3 बच्चों सहित 7 मजदूर घायल हो गए. घायलों में रिंकी उम्र 25, अरुण उम्र 20 वर्ष, लक्ष्मी उम्र 20 वर्ष ,अवि उम्र 20 साल, अभिषेक पुत्र राजेश, निर्जला पुत्री राजेश शामिल हैं, जो सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाजरत हैं.