शिवपुरी। विधानसभा उपचुनाव का घमासान अंतिम चरण में है. इस दौरान नेताओं के बोल भी तेज हो रहे हैं. राजनीतिक पार्टियां लगातार एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप कर रहे हैं. वहीं शिवपुरी के करैरा विधानसभा क्षेत्र पहुंचे बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा है.
वीडी शर्मा और नरोत्तम की संयुक्त सभा
विधानसभा उपचुनाव के प्रचार का अंतिम सप्ताह है. इसलिए नेता भी प्रचार में पूरा जोर लगा रहे हैं. करैरा विधानसभा के नरवर में आज वीडी शर्मा और मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने संयुक्त रूप से बीजेपी प्रत्याशी जसमन्त जाटव के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित करने पहुंचे. सभा को संबोधित करते वक्त मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि यह चुनाव सरकार बनाने का नहीं है, सरकार तो बन गई है और बनी रहेगी. नरोत्तम ने कहा कि यह चुनाव सरकार को पूर्ण बहुमत से चलाने का है.
नरोत्तम मिश्रा ने कमलनाथ को चेतुआ बताते हुए कहा कि चुनाव आते ही यह वोट मांगने ऐसे आ जाते हैं, जैसे चेत में गेहूं की फाल काटने वाले चेतुआ आ जाते हैं. वहीं उन्होंने कहा कि इस सीट से कांग्रेस प्रत्याशी को वोट देना बेकार है क्योंकि विपक्ष का विधायक हैंडपंप का बायसर भी नहीं बदल पाता है.
वीडी शर्मा ने गिनाई कमियां
वीडी शर्मा ने बीजेपी सरकार की उपलब्धियां बताते हुए कमलनाथ सरकार की कमियां भी गिनाईं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस फिर भ्रम फैलाएगी, लेकिन हमें भ्रमजाल में नहीं फंसना है. इस चुनाव में एक राजनीतिक निर्णय लेना है, क्योंकि यह चुनाव प्रदेश को बचाने का चुनाव है.