ETV Bharat / state

MP में चुनाव प्रचार का आज अंतिम दिन, सिंधिया ने शिवपुरी में की जनसभा, जनता के बीच लगवाए मोदी- मोदी के नारे - शिवपुरी न्यूज

Jyotiraditya Scindia Rally in Shivpuri: प्रदेश में पहले और आखिरी चुनाव के मतदान को लेकर चुनाव प्रचार प्रसार आज शाम थम जाएगा. इस दौरान पूरे प्रदेश में पार्टियों के स्टार प्रचारक पूरा जोर लगा रहे हैं. इसी सिलसिले में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ताबड़तोड़ रैलियां कर रहे हैं. उन्होंने शिवपुरी में बीजेपी प्रत्याशियों के लिए मतदान करने के लिए अपील की.

Jyotiraditya Scindia in Shivpuri
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की शिवपुरी में रैली
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Nov 15, 2023, 2:57 PM IST

शिवपुरी। मध्यप्रदेश आज शाम 6 बजे प्रचार प्रसार थम जाएगा. चुनाव के आखिरी चरण में सिंधिया ने कई प्रत्याशियों के लिए रोड शो किया और उनके समर्थन में वोट देने की अपील की. बता दें, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ग्वालियर चंबल संभाग में अपनी पूरी ताकत से चुनाव प्रचार की कमान थाम रखी है. उन्होंने 14 नवंबर को रात में भाजपा प्रत्याशी देवेंद्र जैन के समर्थन में रोड शो किया. विधानसभा क्रमांक 25 शहर शिवपुरी में यह रोड शो अलग-अलग मार्गो से होता हुआ, पुरानी शिवपुरी क्षेत्र में पहुंचा.

जहां केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भाजपा प्रत्याशी देवेंद्र जैन के समर्थन में एक चुनावी सभा को संबोधित किया. पुरानी शिवपुरी में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए, जहां केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने केंद्र और प्रदेश सरकार की योजनाओं का बखान किया. वहीं, भाजपा का माहौल बनाने के लिए उन्होंने सभा में मौजूद बड़ी संख्या में भीड़ के बीच भाजपा का माहौल बनाने की कोशिश करते हुए मोदी मोदी के नारे लगवाए.

ये भी पढ़ें...

शिवपुरी को बहुत सारी सौगात: राज्यसभा सांसद सिंधिया ने जनता को याद दिलाते हुए कहा कि शिवपुरी को उन्होंने बहुत कुछ दिया है. मेडिकल कॉलेज एनटीपीसी कॉलेज जैसे संस्थान उनके प्रयास से शिवपुरी में स्थापित हो पाए हैं. शिवपुरी के लिए उनके दिमाग में और भी बहुत सारी योजनाएं हैं, जिन्हें लेकर वह काम कर रहे हैं. उन्होंने जनता से वादा किया कि अगर जनता उनके साथ रही तो शिवपुरी के विकास को और अधिक तेजी से पूरा करेंगे. बता दें, प्रदेश में आगामी 17 नवंबर को एक चरण में सभी 230 सीटों पर वोटिंग की जाएगी. इसके बाद 3 दिसंबर को मतगणना की जाएगी.

शिवपुरी। मध्यप्रदेश आज शाम 6 बजे प्रचार प्रसार थम जाएगा. चुनाव के आखिरी चरण में सिंधिया ने कई प्रत्याशियों के लिए रोड शो किया और उनके समर्थन में वोट देने की अपील की. बता दें, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ग्वालियर चंबल संभाग में अपनी पूरी ताकत से चुनाव प्रचार की कमान थाम रखी है. उन्होंने 14 नवंबर को रात में भाजपा प्रत्याशी देवेंद्र जैन के समर्थन में रोड शो किया. विधानसभा क्रमांक 25 शहर शिवपुरी में यह रोड शो अलग-अलग मार्गो से होता हुआ, पुरानी शिवपुरी क्षेत्र में पहुंचा.

जहां केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भाजपा प्रत्याशी देवेंद्र जैन के समर्थन में एक चुनावी सभा को संबोधित किया. पुरानी शिवपुरी में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए, जहां केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने केंद्र और प्रदेश सरकार की योजनाओं का बखान किया. वहीं, भाजपा का माहौल बनाने के लिए उन्होंने सभा में मौजूद बड़ी संख्या में भीड़ के बीच भाजपा का माहौल बनाने की कोशिश करते हुए मोदी मोदी के नारे लगवाए.

ये भी पढ़ें...

शिवपुरी को बहुत सारी सौगात: राज्यसभा सांसद सिंधिया ने जनता को याद दिलाते हुए कहा कि शिवपुरी को उन्होंने बहुत कुछ दिया है. मेडिकल कॉलेज एनटीपीसी कॉलेज जैसे संस्थान उनके प्रयास से शिवपुरी में स्थापित हो पाए हैं. शिवपुरी के लिए उनके दिमाग में और भी बहुत सारी योजनाएं हैं, जिन्हें लेकर वह काम कर रहे हैं. उन्होंने जनता से वादा किया कि अगर जनता उनके साथ रही तो शिवपुरी के विकास को और अधिक तेजी से पूरा करेंगे. बता दें, प्रदेश में आगामी 17 नवंबर को एक चरण में सभी 230 सीटों पर वोटिंग की जाएगी. इसके बाद 3 दिसंबर को मतगणना की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.