ETV Bharat / state

Madhav National Park MP माधव राष्ट्रीय उद्यान में एक बार फिर दहाड़ेंगे बाघ, पांच बाघों को बसाने की परमिशन - Three tiger come soon

शिवपुरी के माधव राष्ट्रीय उद्यान को केंद्रीय पर्यावरण एवं वन मंत्री भूपेंद्र यादव ने टाइगर की पुनर्स्थापना के लिए अनुमति दे दी है. पांच बाघों को यहां पर चरणबद्ध तरीके से बसाया जाएगा. पहले चरण में तीन टाइगर शिवपुरी के नेशनल पार्क में लाए जाएंगे. इसके लिए नेशनल टाइगर कंजर्वेशन अथॉरिटी ने पहले ही स्वीकृति दे दी थी और प्रस्ताव केंद्रीय मंत्री के पास भेज दिया था. अब केंद्र से भी हरी झंडी मिल गई है. Union environment minister permission, Madhav national park, Three tiger come soon

Madhav National Park MP
माधव राष्ट्रीय उद्यान में एक बार फिर दहाड़ेंगे बाघ
author img

By

Published : Aug 30, 2022, 6:18 PM IST

Updated : Aug 30, 2022, 7:53 PM IST

शिवपुरी। जिले के माधव राष्ट्रीय उद्यान में जल्द ही बाघों की दहाड़ सुनने को मिलेगी. पहले चरण में तीन बाघ आएंगे, जिनमें दो मादा बाघ और नर एक बाघ होगा. पहले चरण के टाइगर नवंबर-दिसंबर तक आ जाएंगे. इसके बाद यह किस तरह से यहां रहते हैं और किस तरह खुद को अनुकूल करते हैं. इसके अध्ययन के आधार पर अगले चरण में दो और टाइगर लाए जाएंगे. यह पांच बाघ फ्री रेंज में आएंगे यानी ये किसी पिंजरे में नहीं रहेंगे, बल्कि राष्ट्रीय उद्यान में खुले में विचरण कर सकेंगे.

Madhav National Park MP
माधव राष्ट्रीय उद्यान में एक बार फिर दहाड़ेंगे बाघ

Kuno National Park अफ्रीकन चीतों के लिए तैयार है कुनो नेशनल पार्क

जिलेभर में खुशी की लहर : शिवपुरी के माधव नेशनल पार्क में जल्द ही पांच बाघों का आगमन होगा. यह जानकारी मिलते ही केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ट्वीट किया. सिंधिया ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को भी धन्यवाद दिया है. उन्होंने कहा शिवपुरी में टाइगर का आना टाइगर स्टेट मध्यप्रदेश में बाघों की संख्या बढ़ाने के हमारे प्रयासों के लिए एक बड़ा कदम होने के साथ ही बाघों के संरक्षण और संवर्धन के प्रति प्रदेश व केंद्र सरकार की प्रतिबद्धता का भी सूचक है. union environment minister permission, madhav national park, Three tiger come soon

शिवपुरी। जिले के माधव राष्ट्रीय उद्यान में जल्द ही बाघों की दहाड़ सुनने को मिलेगी. पहले चरण में तीन बाघ आएंगे, जिनमें दो मादा बाघ और नर एक बाघ होगा. पहले चरण के टाइगर नवंबर-दिसंबर तक आ जाएंगे. इसके बाद यह किस तरह से यहां रहते हैं और किस तरह खुद को अनुकूल करते हैं. इसके अध्ययन के आधार पर अगले चरण में दो और टाइगर लाए जाएंगे. यह पांच बाघ फ्री रेंज में आएंगे यानी ये किसी पिंजरे में नहीं रहेंगे, बल्कि राष्ट्रीय उद्यान में खुले में विचरण कर सकेंगे.

Madhav National Park MP
माधव राष्ट्रीय उद्यान में एक बार फिर दहाड़ेंगे बाघ

Kuno National Park अफ्रीकन चीतों के लिए तैयार है कुनो नेशनल पार्क

जिलेभर में खुशी की लहर : शिवपुरी के माधव नेशनल पार्क में जल्द ही पांच बाघों का आगमन होगा. यह जानकारी मिलते ही केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ट्वीट किया. सिंधिया ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को भी धन्यवाद दिया है. उन्होंने कहा शिवपुरी में टाइगर का आना टाइगर स्टेट मध्यप्रदेश में बाघों की संख्या बढ़ाने के हमारे प्रयासों के लिए एक बड़ा कदम होने के साथ ही बाघों के संरक्षण और संवर्धन के प्रति प्रदेश व केंद्र सरकार की प्रतिबद्धता का भी सूचक है. union environment minister permission, madhav national park, Three tiger come soon

Last Updated : Aug 30, 2022, 7:53 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.