शिवपुरी। जिले के माधव राष्ट्रीय उद्यान में जल्द ही बाघों की दहाड़ सुनने को मिलेगी. पहले चरण में तीन बाघ आएंगे, जिनमें दो मादा बाघ और नर एक बाघ होगा. पहले चरण के टाइगर नवंबर-दिसंबर तक आ जाएंगे. इसके बाद यह किस तरह से यहां रहते हैं और किस तरह खुद को अनुकूल करते हैं. इसके अध्ययन के आधार पर अगले चरण में दो और टाइगर लाए जाएंगे. यह पांच बाघ फ्री रेंज में आएंगे यानी ये किसी पिंजरे में नहीं रहेंगे, बल्कि राष्ट्रीय उद्यान में खुले में विचरण कर सकेंगे.
Kuno National Park अफ्रीकन चीतों के लिए तैयार है कुनो नेशनल पार्क
-
मेरे आग्रह पर माधव नेशनल पार्क, शिवपुरी में पांच बाघों की चरणबद्ध पुनर्स्थापना को स्वीकृति देने हेतु माननीय केंद्रीय पर्यावरण एवं वन मंत्री श्री @byadavbjp जी का हार्दिक आभार। साथ ही प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री @ChouhanShivraj जी का भी धन्यवाद। 1/2 pic.twitter.com/dUNIdo1exI
— Jyotiraditya M. Scindia (@JM_Scindia) August 29, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">मेरे आग्रह पर माधव नेशनल पार्क, शिवपुरी में पांच बाघों की चरणबद्ध पुनर्स्थापना को स्वीकृति देने हेतु माननीय केंद्रीय पर्यावरण एवं वन मंत्री श्री @byadavbjp जी का हार्दिक आभार। साथ ही प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री @ChouhanShivraj जी का भी धन्यवाद। 1/2 pic.twitter.com/dUNIdo1exI
— Jyotiraditya M. Scindia (@JM_Scindia) August 29, 2022मेरे आग्रह पर माधव नेशनल पार्क, शिवपुरी में पांच बाघों की चरणबद्ध पुनर्स्थापना को स्वीकृति देने हेतु माननीय केंद्रीय पर्यावरण एवं वन मंत्री श्री @byadavbjp जी का हार्दिक आभार। साथ ही प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री @ChouhanShivraj जी का भी धन्यवाद। 1/2 pic.twitter.com/dUNIdo1exI
— Jyotiraditya M. Scindia (@JM_Scindia) August 29, 2022
जिलेभर में खुशी की लहर : शिवपुरी के माधव नेशनल पार्क में जल्द ही पांच बाघों का आगमन होगा. यह जानकारी मिलते ही केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ट्वीट किया. सिंधिया ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को भी धन्यवाद दिया है. उन्होंने कहा शिवपुरी में टाइगर का आना टाइगर स्टेट मध्यप्रदेश में बाघों की संख्या बढ़ाने के हमारे प्रयासों के लिए एक बड़ा कदम होने के साथ ही बाघों के संरक्षण और संवर्धन के प्रति प्रदेश व केंद्र सरकार की प्रतिबद्धता का भी सूचक है. union environment minister permission, madhav national park, Three tiger come soon