शिवपुरी। जिले में मंगलवार को दो नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया है. जिसके बाद जिले में कोरोना मरीजों की संख्या दस हो गई है. जिसमें से मुबंई से लौटे ट्रक ड्राइवर का सैंपल लेकर उसे घर भेज दिया गया था, जो सोमवार को मकान बनने की खुशी में 50 कन्याओं का भोज कराया. वहीं मगलवार को ड्राइवर की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. जिससे स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है.
ससुराल मुंबई से मायके शिवपुरी आई 30 साल की युवती की भी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. संक्रमित युवती पुलिस कंट्रोल रूम शिवपुरी में पदस्थ महिला पुलिसकर्मी की बेटी है. जो 23 मई को अपने पति के संग शिवपुरी आई है. दोनों पॉजिटिव मामले में मरीजों को जिला अस्पताल स्थित आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया है.
पिछोर के राजा महादेव मोहल्ले में रहने वाले 35 साल के ट्रक ड्राइवर ने बताया कि वह छह दिन बाद शिवपुरी लौटा था. जो यहां से गेहूं भरकर महाराष्ट्र ले गया था और वहां से दाल भरकर 24 मई को वापस शिवपुरी लौटा है. चारों तरफ कोरोना महामारी चल रही है, इसलिए मन में भ्रम को दूर करने के लिए गाड़ी छोड़कर चेकअप कराने के लिए सीधे जिला अस्पताल पहुंचा. जहां डॉक्टरों ने जांच की और सैंपल लेकर घर चले जाने को कहा. साथ ही कहा कि 14 दिन तक परिवार वालों से दूर रहना है.
वहीं शहर के कमलागंज में 23 मई को मुंबई से पति के संग आई 30 साल की युवती की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. युवती की मां पुलिस कंट्रोल रूम शिवपुरी में पदस्थ है. पॉजिटिव रिपोर्ट के बारे में पता चलते ही पुलिस अधिकारी तुरंत सक्रिय हो गए. एसपी राजेश सिंह चंदेल ने देर शाम सबसे पहले पुलिस कंट्रोल रूम को सेनिटाइज कराया, उसके बाद युवती की पुलिसकर्मी मां के संपर्क में जो पुलिसकर्मी रहे, उनके बारे में खोजबीन शुरू की गई है.