शिवपुरी। पूरे देश में विभिन्न मांगों को लेकर जगह-जगह ट्रक यूनियन हड़ताल कर रहा है, जिसके मद्देनजर जिले में भी ट्रक यूनियन ने 3 दिनों तक हड़ताल का निर्णय लिया है. ये हड़ताल 10 अगस्त से शुरू होकर 12 अगस्त 2020 तक जारी रहेगी.
ट्रक यूनियन के सदस्यों का कहना है कि ड्राइवरों के लिए सरकार पूर्ण रूप से सुरक्षा व्यवस्था मुहैया करवाए. साथ ही ड्राइवरों का बीमा भी करवाया जाए. उनका यह भी कहना है कि लगातार भ्रष्टाचार हो रहा है, जिसे समाप्त किया जाए. डीजल में लगातार वृद्धि हो रही है, जिसे कम किया जाए.
पूरे प्रदेश में लगातार ट्रक यूनियन को परेशान किया जा रहा है, जिनकी सारी समस्याओं का समाधान किया जाए. हालांकि, ट्रक यूनियन ने चेतावनी दी है कि अगर इन मांगों को 3 दिवस में पूरा नहीं किया जाता है तो अनिश्चितकालीन धरने पर बैठने के लिए उन्हें मजबूर होना पड़ेगा.