शिवपुरी। बदरवास के वन क्षेत्र सेन बसाई में वन भूमि पर किए जा रहे अतिक्रमण पर कार्रवाई करने पहुंची वन विभाग की टीम पर तीर कमान से हमले का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम पर पहाड़ियों पर छिपे भील समुदाय के लोगों ने हमला कर दिया, हमले में एक युवक घायल हो गया है. जिसका इलाज करवाया जा रहा है.
अतिक्रमण हटाने गई वन विभाग की टीम पर हमला
बताया जा रहा है कि युवक वन विभाग की टीम की मदद करने और उनका रास्ता बताने के लिए वहां गया था. जैसे ही हमला होने लगा वन विभाग की टीम वहां से भाग गई और पुलिस युवक के पैर में तीर लग गया. युवक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. मामले की सूचना लगते ही बदरवास थाने के एसआई ब्रजमोहन कुशवाह अपने स्टॉफ के साथ गांव में पहुंचे लेकिन घटना स्थल जाने की बजाए कम फोर्स का बहना बनाकर मौके से निकल गए.
थाने के बाहर 'बजरंगी' कर रहे थे विरोध, पुलिस ने जमकर खदेड़ा, देखें VIDEO
पहले भी हो चुके हैं टीम पर हमले
आसपास के लोगों का कहना है कि बदरवास वन क्षेत्र में वन भूमि पर अतिक्रमण को लेकर लगातार राजस्थान, भिंड, मुरैना, रतलाम, झाबुआ से आए लोग अतिक्रमण कर रहे हैं. यहां लगातार वन विभाग कार्रवाई करता है लेकिन फिर भी अतिक्रमण कारियों के हौसले बुलंद है. साल 2016 में अतिक्रमण हटाने गई टीम के साथ गए वनपाल जगदीश मिंजवार की हत्या हुई थी, इसके अलावा दो महीने पहले बीटगार्ड के साथ चंदोरिया और टूड़यावद में भी मारपीट हो चुकी है.