ETV Bharat / state

Shivpuri News: शिवपुरी को फिर मिला ट्रेनों का स्टॉपेज, यात्रियों में खुशी की लहर, सांसद केपी यादव ने लिखा था पत्र

शिवपुरी में कोरोना काल से बंद ट्रेनों के स्टॉपेज को एक बार फिर से बहाल कर दिया गया है. शिवपुरी के विभिन्न रेलवे स्टेशनों में अब कई ट्रेनों का स्टॉपेज एक बार फिर से बनाया गया है.

Shivpuri news
एमपी केपी यादव
author img

By

Published : Feb 26, 2023, 6:31 PM IST

शिवपुरी। जिले वासियों को एक बड़ी सौगात मिली है कोरोना काल से बंद सभी ट्रेनों को फिर से स्टॉपेज मिला. कोलारस रेलवे स्टेशन से निकलने वाली 5 ट्रेनों को स्टॉपेज मिला है साथ ही कोलारस विधानसभा क्षेत्र के बदरवास अनुविभाग के बदरवास को भी एक स्टेशन पर स्टॉपेज मिला है. कोविड के चलते बंद हुई सभी ट्रेनों को फिर से चालू किए जाने की क्षेत्र वासियों द्वारा मांग क्षेत्रीय सांसद डॉक्टर के पी यादव से की गई थी. सोशल मीडिया पर भी ट्रेनों के स्टॉपेज को लेकर एक मुद्दा बना हुआ था जिसके बाद क्षेत्र के लोगों की समस्या को गंभीरता से लेते हुए सांसद के पी यादव ने बीते 14 दिसंबर को रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को पत्र देकर मुलाकात भी की थी.

रेल मंत्री को सांसद का पत्र: पत्र में सांसद केपी यादव ने शताब्दी एक्सप्रेस, इंटरसिटी एक्सप्रेस का स्टॉपेज कोलारस बदरवास, शाढौरा गांव, पिपरई गांव पर करने की मांग की थी. इसके साथ ही अहमदाबाद वाराणसी सावरमती एक्सप्रेस का स्टोपेज शाढोरा गांव एवं पिपरई गांव, ओखा गोरखपुर एक्सप्रेस का स्टॉपेज शाढौरा गांव एवं पिपरई गांव में करने की मांग की थी. अहमदाबाद क्लोन स्पेशल ट्रेन का स्टॉपेज मुंगावली, पिपरई, अशोकनगर, साढौरा गांव स्टशेन व सूरत एक्सप्रेस का स्टॉपेज मुंगावली, पिपरई अशोकनगर, शाढौरा गांव पर करने की मांग की थी.

इसके साथ ही कोटा इंदौर ट्रेन का स्टॉपेज गुना रेलवे स्टेशन तक कराने की मांग की थी. इसके साथ ही अमृतसर एक्सप्रेस का स्टॉपेज कुंभराज स्टेशन पर, इंदौर-देहरादून स्पेशल, इंदौर-अमृतसर एक्सप्रेस, रतलाम-ग्वालियर इंटरसिंटी, इंदौर-चंडीगढ स्पेशल, भोपाल-ग्वालियर सुपर फास्ट, उज्जैन एक्सप्रेस का स्टॉपेज कोलारस बदरवास रेलवे स्टेशन कराने की मांग की थी

Read More: शिवपुरी से जुड़ी अन्य खबरें


स्टॉपेज लोगों में खुशी की लहर: सांसद के पत्र के बाद रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव ने सांसद की मांग को गंभीरता से लेते हुए रेल मंत्रालय द्धारा पिपरई स्टेशन को अहमदाबाद-दरभंगा एक्सप्रेस का स्टॉपेज दिया गया है. इसके साथ ही कोलारस को भोपाल-ग्वालियर इंदरसिंटी, रतलाम-ग्वालियर एक्सप्रेस, इंदौर-देहरादून एक्सप्रेस, कोटा-इटावा एक्सप्रेस, रतलाम-भिंड एक्सप्रेस, बदरवास को भोपाल-ग्वालियर इंदरसिंटी का स्टॉपेज मिला है. इसके साथ ही चाचौढ़ा को रतलाम-भिंड एक्सप्रेस का स्टॉपेज मिला है. इसे लेकर सांसद केपी यादव प्रयासरत थे. जैसे ही ट्रेनों के स्टॉपेज की खबर सोशल मीडिया के माध्यम से क्षेत्र में फैली तो लोगों में ट्रेनों के स्टॉपेज मिलने पर क्षेत्रीय सांसद का आभार जताया है.

शिवपुरी। जिले वासियों को एक बड़ी सौगात मिली है कोरोना काल से बंद सभी ट्रेनों को फिर से स्टॉपेज मिला. कोलारस रेलवे स्टेशन से निकलने वाली 5 ट्रेनों को स्टॉपेज मिला है साथ ही कोलारस विधानसभा क्षेत्र के बदरवास अनुविभाग के बदरवास को भी एक स्टेशन पर स्टॉपेज मिला है. कोविड के चलते बंद हुई सभी ट्रेनों को फिर से चालू किए जाने की क्षेत्र वासियों द्वारा मांग क्षेत्रीय सांसद डॉक्टर के पी यादव से की गई थी. सोशल मीडिया पर भी ट्रेनों के स्टॉपेज को लेकर एक मुद्दा बना हुआ था जिसके बाद क्षेत्र के लोगों की समस्या को गंभीरता से लेते हुए सांसद के पी यादव ने बीते 14 दिसंबर को रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को पत्र देकर मुलाकात भी की थी.

रेल मंत्री को सांसद का पत्र: पत्र में सांसद केपी यादव ने शताब्दी एक्सप्रेस, इंटरसिटी एक्सप्रेस का स्टॉपेज कोलारस बदरवास, शाढौरा गांव, पिपरई गांव पर करने की मांग की थी. इसके साथ ही अहमदाबाद वाराणसी सावरमती एक्सप्रेस का स्टोपेज शाढोरा गांव एवं पिपरई गांव, ओखा गोरखपुर एक्सप्रेस का स्टॉपेज शाढौरा गांव एवं पिपरई गांव में करने की मांग की थी. अहमदाबाद क्लोन स्पेशल ट्रेन का स्टॉपेज मुंगावली, पिपरई, अशोकनगर, साढौरा गांव स्टशेन व सूरत एक्सप्रेस का स्टॉपेज मुंगावली, पिपरई अशोकनगर, शाढौरा गांव पर करने की मांग की थी.

इसके साथ ही कोटा इंदौर ट्रेन का स्टॉपेज गुना रेलवे स्टेशन तक कराने की मांग की थी. इसके साथ ही अमृतसर एक्सप्रेस का स्टॉपेज कुंभराज स्टेशन पर, इंदौर-देहरादून स्पेशल, इंदौर-अमृतसर एक्सप्रेस, रतलाम-ग्वालियर इंटरसिंटी, इंदौर-चंडीगढ स्पेशल, भोपाल-ग्वालियर सुपर फास्ट, उज्जैन एक्सप्रेस का स्टॉपेज कोलारस बदरवास रेलवे स्टेशन कराने की मांग की थी

Read More: शिवपुरी से जुड़ी अन्य खबरें


स्टॉपेज लोगों में खुशी की लहर: सांसद के पत्र के बाद रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव ने सांसद की मांग को गंभीरता से लेते हुए रेल मंत्रालय द्धारा पिपरई स्टेशन को अहमदाबाद-दरभंगा एक्सप्रेस का स्टॉपेज दिया गया है. इसके साथ ही कोलारस को भोपाल-ग्वालियर इंदरसिंटी, रतलाम-ग्वालियर एक्सप्रेस, इंदौर-देहरादून एक्सप्रेस, कोटा-इटावा एक्सप्रेस, रतलाम-भिंड एक्सप्रेस, बदरवास को भोपाल-ग्वालियर इंदरसिंटी का स्टॉपेज मिला है. इसके साथ ही चाचौढ़ा को रतलाम-भिंड एक्सप्रेस का स्टॉपेज मिला है. इसे लेकर सांसद केपी यादव प्रयासरत थे. जैसे ही ट्रेनों के स्टॉपेज की खबर सोशल मीडिया के माध्यम से क्षेत्र में फैली तो लोगों में ट्रेनों के स्टॉपेज मिलने पर क्षेत्रीय सांसद का आभार जताया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.