शिवपुरी। जिले के पोहरी थाना क्षेत्र में मजदूरों से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली पलट(Tractor Trolley Overturned) जाने से 23 लोग घायल हो गए.जिनमें से 10 की हालत नाजुक होने के चलते उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है. बुधवार की सुबह भैंसदा और परासरी के आदिवासी महिला और पुरुष मजदूरी के लिए टोंका गांव जा रहे थे. तभी बमरा तिराहे पर ट्रैक्टर ट्रॉली अनियंत्रित होकर गड्ढे में पलट गई.
100 मजदूरों से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली पलटी, 23 घायल, 2 की हालत गंभीर
ट्रैक्टर ट्रॉली में करीब 100 से ज्यादा मजदूर भरे हुए थे. हादसे के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई.जैसे ही हादसे की सूचना स्थानीय विधायक और पीडब्ल्यूडी राज्य मंत्री सुरेश रांठखेड़ा को मिली, उन्होंने अपने बेटे को अपने स्टाफ के साथ घायलों की मदद के लिए मौके पर भेजा.सभी घायलों को पुलिस ने एंबुलेंस और पुलिस वाहन की मदद से नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पोहरी में भर्ती कराया है. हादसे में घायल कुछ लोगों को इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर किया गया है.
UP पुलिस की कार को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, तीन पुलिसकर्मियों सहित 4 लोगों की मौत
तेज रफ्तार और बेकाबू हो गई ट्रैक्टर ट्रॉली
इस हादसे में घायल लोगों ने बताया कि भैंसदा और परासरी से करीब 100 मजदूर ट्रैक्टर ट्रॉली से पोहरी से 35 किमी दूर टोंका गांव सोयाबीन काटने की मजदूरी करने जा रहे थे.ड्राइवर तेज रफ्तार में ट्रैक्टर चला रहा था.तभी अचानक बमरा तिराहे पर ट्रैक्टर ट्रॉली अनियंत्रित (Tractor Trolley Overturned) होकर रोड़ किनारे गड्ढे में पलट गई. पुलिस ने ट्रैक्टर चालक पर लापरवाही पूर्वक वाहन चलाने का केस दर्ज किया है.