ETV Bharat / state

Torture तलाक न देने पर पति ने पत्नी पर खौलता तेल फेंका, बुरी तरह झुलसी महिला ने थाने में दर्ज कराई शिकायत - बुरी तरह झुलसी महिला ने थाने में दर्ज कराई शिकायत

पति-पत्नी के बीच होने वाली नोकझोंक कभी-कभी इतनी बढ़ जाती है कि मामला पुलिस थाने तक पहुंच जाता है. ऐसा ही एक विवाद शिवपुरी के सिटी कोतवाली क्षेत्र पहुंच गया है. जिसमें पति ने पत्नी द्वारा divorce न देने पर गुस्साकर उसके ऊपर खौलता तेल फेंक दिया. जिसके कारण महिला बुरी तरह झुलस गई. पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. (Torture husband throws boiling oil on wife)

torture husband throws boiling oil on wife
तलाक न देने पर पति ने पत्नी पर खौलता तेल फेंका
author img

By

Published : Nov 16, 2022, 8:16 AM IST

शिवपुरी। शहर के सिटी कोतवाली क्षेत्र के मनीयर की रहने वाली एक महिला ने जब अपने पति को तलाक देने से इंकार कर दिया तो पति ने अपनी पत्नी पर कढ़ाई में उबलता गर्म तेल (boiling oil) फेंक दिया. महिला ने इसकी शिकायत City Kotwali में दर्ज कराई है. शादी के बाद से ही दोनों मियां-बीबी के बीच नोकझोंक लगातार चल रही थी. (husband angry for wife not giving divorce)

पिता के घर रहने लगी थी पत्नी सीमाः जानकारी के अनुसार मनीयर बायपास किरार छात्रावास की रहने वाली सीमा धाकड़ की शादी थाना बैराड़ के ग्राम ऐनपुरा के रहने वाले अरविंद धाकड़ से हुई थी. शादी के बाद से ही पति-पत्नी के बीच अनबन चल रही है. महिला को लगातार प्रताड़ित किया जा था. इसके बाद वह अपनी ससुराल छोड़कर 20 सितंबर 2021 से अपने पिता के घर रहने लगी थी. पति लगातार उससे divorce देने की मांग कर रहा था. सीमा इसके लिए तैयार नहीं है. (Wife Seema started living at father's house)

तलाकशुदा महिला के लिए 40 की उम्र में तीन बच्चों के बाप ने पत्नी से मांगा तलाक, पत्थर मारकर तोड़े पैर

मायके में जाकर खौलता तेल फेंकाः इसी क्रम में बीते रोज शाम करीब 7-8 बजे अरविंद धाकड़ बायपास रोड स्थित सीमा के मायके आया. उस समय सीमा अपनी किचिन में खाना बना रही थी. अरविंद ने उस पर फिर से divorce के लिए दबाव बनाया. सीमा के अनुसार उसने अरविंद काे कहा कि वह उससे फिलहाल कोई बात नहीं करना चाहती है. उसके घर वाले अभी बाहर गए हैं. जब वह घर लौट आएंगे तब बात करेंगे. इस बार पर अरविंद गुस्से में आगबबूला हो गया. उसने गैस पर रखी कढ़ाई में रखा खौलता हुआ गर्म तेल सीमा पर फेंक दिया. इससे सीमा कई जगह से scorched गई. सीमा ने प्राथमिक उपचार के उपरांत मामले की शिकायत सिटी कोतवाली में पहुंचकर दर्ज कराई है. सिटी कोतवाली थाना प्रभारी अमित भदौरिया का कहना है कि पीड़िता की शिकायत पर पति के खिलाफ मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है. (Badly scorched woman filed a complaint)

शिवपुरी। शहर के सिटी कोतवाली क्षेत्र के मनीयर की रहने वाली एक महिला ने जब अपने पति को तलाक देने से इंकार कर दिया तो पति ने अपनी पत्नी पर कढ़ाई में उबलता गर्म तेल (boiling oil) फेंक दिया. महिला ने इसकी शिकायत City Kotwali में दर्ज कराई है. शादी के बाद से ही दोनों मियां-बीबी के बीच नोकझोंक लगातार चल रही थी. (husband angry for wife not giving divorce)

पिता के घर रहने लगी थी पत्नी सीमाः जानकारी के अनुसार मनीयर बायपास किरार छात्रावास की रहने वाली सीमा धाकड़ की शादी थाना बैराड़ के ग्राम ऐनपुरा के रहने वाले अरविंद धाकड़ से हुई थी. शादी के बाद से ही पति-पत्नी के बीच अनबन चल रही है. महिला को लगातार प्रताड़ित किया जा था. इसके बाद वह अपनी ससुराल छोड़कर 20 सितंबर 2021 से अपने पिता के घर रहने लगी थी. पति लगातार उससे divorce देने की मांग कर रहा था. सीमा इसके लिए तैयार नहीं है. (Wife Seema started living at father's house)

तलाकशुदा महिला के लिए 40 की उम्र में तीन बच्चों के बाप ने पत्नी से मांगा तलाक, पत्थर मारकर तोड़े पैर

मायके में जाकर खौलता तेल फेंकाः इसी क्रम में बीते रोज शाम करीब 7-8 बजे अरविंद धाकड़ बायपास रोड स्थित सीमा के मायके आया. उस समय सीमा अपनी किचिन में खाना बना रही थी. अरविंद ने उस पर फिर से divorce के लिए दबाव बनाया. सीमा के अनुसार उसने अरविंद काे कहा कि वह उससे फिलहाल कोई बात नहीं करना चाहती है. उसके घर वाले अभी बाहर गए हैं. जब वह घर लौट आएंगे तब बात करेंगे. इस बार पर अरविंद गुस्से में आगबबूला हो गया. उसने गैस पर रखी कढ़ाई में रखा खौलता हुआ गर्म तेल सीमा पर फेंक दिया. इससे सीमा कई जगह से scorched गई. सीमा ने प्राथमिक उपचार के उपरांत मामले की शिकायत सिटी कोतवाली में पहुंचकर दर्ज कराई है. सिटी कोतवाली थाना प्रभारी अमित भदौरिया का कहना है कि पीड़िता की शिकायत पर पति के खिलाफ मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है. (Badly scorched woman filed a complaint)

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.