ETV Bharat / state

शिवपुरी: 18 लाख की लूट का पुलिस ने किया पर्दाफाश, 3 आरोपी गिरफ्तार - कोलारस थाना

शिवपुरी जिले में 18 लाख रुपये की लूट का पुलिस ने पर्दाफाश करते हुए 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, लेकिन अभी भी एक आरोपी फरार चल रहा है.

loot-case
लूट का मामला
author img

By

Published : Nov 29, 2020, 9:27 AM IST

शिवपुरी। जिले के कोलारस थाना क्षेत्र में व्यापारी के साथ 18 लाख रुपये की लूट का पुलिस ने पर्दाफाश किया है, जिसमें 3 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है. हालांकि अभी भी एक आरोपी फरार है.

हाल ही में व्यापारी के साथ 18 लाख रुपए की लूट हुई थी, जिसमें व्यापारी बैंक से पैसा निकालकर अपने घर जा रहा था. इसी दौरान कुछ लोग व्यापारी की आंखों में मिर्ची डालकर 18 लाख रुपए लूट लिए थे. इसके बाद पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल ने मामले में सख्ती दिखाते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की थी, लेकिन अभी भी एक आरोपी फरार चल रहा है.

लूट की वारदात को दिया अंजाम
दरअसल, आरोपी मोटरसाइकिल से आए थे, जिन्होंने मौके देखते हुए व्यापारी की आंखों में मिर्ची झोंक कर 18 लाख रुपये लेकर फरार हो गए थे. जैसे ही इस खबर की जानकारी लोगों को लगी, तो हड़कंप सा मच गया. इस दौरान आनन-फानन में पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल मौके पर पहुंचे थे.

बाइक की EMI देने के लिए दिया वारदात को अंजाम
पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल ने बताया कि, आरोपियों को पैसे की आवश्यकता थी. और उन्होंने एक मोटरसाइकिल फाइनेंस करवा रखी थी, जिसकी ईएमआई 6 हजार रुपये हर महीने जमा करनी थी, लेकिन वह ईएमआई चुका नहीं पा रहे थे.

नशे के आदी थे आरोपी
पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल की मानें, तो आरोपी नशे के भी आदी थे. फिलहाल, सीसीटीवी के आधार पर 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है, लेकिन अभी भी एक आरोपी फरार चल रहा है.

शिवपुरी। जिले के कोलारस थाना क्षेत्र में व्यापारी के साथ 18 लाख रुपये की लूट का पुलिस ने पर्दाफाश किया है, जिसमें 3 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है. हालांकि अभी भी एक आरोपी फरार है.

हाल ही में व्यापारी के साथ 18 लाख रुपए की लूट हुई थी, जिसमें व्यापारी बैंक से पैसा निकालकर अपने घर जा रहा था. इसी दौरान कुछ लोग व्यापारी की आंखों में मिर्ची डालकर 18 लाख रुपए लूट लिए थे. इसके बाद पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल ने मामले में सख्ती दिखाते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की थी, लेकिन अभी भी एक आरोपी फरार चल रहा है.

लूट की वारदात को दिया अंजाम
दरअसल, आरोपी मोटरसाइकिल से आए थे, जिन्होंने मौके देखते हुए व्यापारी की आंखों में मिर्ची झोंक कर 18 लाख रुपये लेकर फरार हो गए थे. जैसे ही इस खबर की जानकारी लोगों को लगी, तो हड़कंप सा मच गया. इस दौरान आनन-फानन में पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल मौके पर पहुंचे थे.

बाइक की EMI देने के लिए दिया वारदात को अंजाम
पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल ने बताया कि, आरोपियों को पैसे की आवश्यकता थी. और उन्होंने एक मोटरसाइकिल फाइनेंस करवा रखी थी, जिसकी ईएमआई 6 हजार रुपये हर महीने जमा करनी थी, लेकिन वह ईएमआई चुका नहीं पा रहे थे.

नशे के आदी थे आरोपी
पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल की मानें, तो आरोपी नशे के भी आदी थे. फिलहाल, सीसीटीवी के आधार पर 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है, लेकिन अभी भी एक आरोपी फरार चल रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.