शिवपुरी/इंदौर। जिले के कोलारस थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले रेलवे स्टेशन रोड पर रहने वाले राजगढ़ जिले के खिलचीपुर में जनपद सीईओ राजकुमार शर्मा के सूने घर को चोरों ने निशाना बनाया. चोर घर में रखे लाखों रुपए नकद सहित सोने के आभूषण ले गए. परिजनों को इसकी भनक एक दिन बाद लगी. कोलारस पुलिस पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर चोरों की तलाश में जुट गई है. पुलिस ने बताया कि खिलचीपुर के जनपद सीईओ राजकुमार शर्मा के पुत्र यथार्थ शर्मा ने कोलारस थाने में आकर शिकायत दर्ज कराई कि उनका ग्राम रामगढ़ थाना इंदार में है. एक घर कोलारस रेलवे स्टेशन रोड पर भी है.
मैन गेट से घुसे चोर : कोलारस में मां व बड़ा भाई सूर्यकांत शर्मा रहते हैं. 18 फरवरी को मां साधना शर्मा और मेरा बड़ा भाई घर में ताला डालकर ग्राम रामगढ़ चले गए. 22 फरवरी को उनको फोन पर पड़ोसियों ने सूचना दी थी कि तुम्हारे घर के ताले टूटे पड़े हुए हैं. जब हमने घर पर जाकर देखा तो घर के मैन गैट के दरवाजे का ताला टूटा पड़ा था और घर के अंदर सामान पूरा जमीन पर बिखरा हुआ था. लोहे की अलमारी में रखी दो सोने की चेन, तीन सोने की अंगूठी, 10 चांदी के सिक्के, सोनी कंपनी की एलईडी, 4 जोड़ी चांदी की पायल, पांच सोने की कांटे चोरी हो चुके थे. इसके अलावा घर में चार लाख रुपए नगदी भी रखे हुए थे, जिन्हें बदमाशों ने चोरी कर लिया. इसके अलावा बेटे की गुल्लक भी चोर ले गए.
इंदौर में भी चोरी : इंदौर में भी चोरी की वारदात सामने आई है. लसूड़िया थाना क्षेत्र में एक सूने घर को चोरों ने निशाना बनाया. लाखों रुपए नगद व अन्य सामान उड़ाकर चोर फरार हो गए. फिलहाल पुलिस सीसीटीवी के आधार पर जांच पड़ताल करने में जुटी हुई है. फरियादी लक्ष्मी गर्ग ने पुलिस को शिकायत की कि वह थाना क्षेत्र में मौजूद विस्तारा टाउनशिप में रहती है. वह अपनी बच्ची को लेने स्कूल गई थी और इसी दौरान उन्होंने अपने घर पर ताला लगा दिया था. जब वह घर पर लौट कर आई तो ताला टूटा हुआ था और घर में एक अलमारी में तकरीबन साढे 6 लाख रुपये नगद व उसी अलमारी में सोने चांदी के आभूषण रखे हुए थे, वह गायब हैं. टीआई संतोष दूधी का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है.