शिवपुरी। ईटीवी भारत की खबर का एक बार फिर असर हुआ है. शिवपुरी में शादी की अनुमति निरस्त करने से परिवारों को हो रहे नुकसान का मुद्दा ईटीवी भारत ने उठाया था. इसपर प्रशासन ने संज्ञान लेते हुए अब शादी वालों को सशर्त अनुमति दे दी है. इसके लिए लोगों को एसडीएम कार्यालय में लिखित जानकारी देनी होगी.
एसडीएम को देना होगी जानकारी
ईटीवी भारत ने शादी की अनुमति निरस्त करने के मुद्दे को उठाने के बाद प्रशासन हरकत में आया और जनसंपर्क कार्यालय द्वारा मैसेज जारी किया गया. इस निर्देश के तहत शादी वाले लोग अपने घर पर ही शादी कार्य कर सकते हैं. इसमें शामिल होने वाले मेहमानों की संख्या 20 से ज्यादा नहीं होना चाहिए. इसके अलावा इसकी जानकारी भी एसडीएम कार्यालय में देना होगी. कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह ने भी निर्देश देते हुए कहा है कि जिन परिवारों के विवाह की तारीख तय हो गई है वह अपने निवास स्थल पर तय नियमों के अनुसार शादी कर सकते हैं.