शिवपुरी। शहर के कमलागंज में करीब 100 साल पुराना प्राचीन भैरव बाबा का मंदिर हैं. कहा जाता है कि यहां जो भी सच्चे मन से प्रार्थना करता है उसकी हर मनोकामना पूरी होती है. इस मंदिर का कई सालों से जीर्णद्धार नहीं हुआ है. जिसके चलते यह मंदिर जीर्ण शीर्ण हो गया है. जो कि हादसों को आमंत्रण दे रहा है. यह भी एक कारण हो सकता है कि मंदिर में कम ही श्रद्धालु आते हैं.
मंदिर के पुजारी संस्कार ने बताया कि यहां हर चौहदस के दिन भैरो बाबा के दरबार में पहले मेला लगता था. आसपास की बस्ती के सभी लोग रात भर बाबा के दरबार में ढोल बजाकर भजन कीर्तन किया करते थे, लेकिन इन दिनों लॉकडाउन के कारण श्रद्धालु ना के बराबर आकर कोरोना काल के नियमों का पालन कर रहे हैं.
कोरोना काल ने एक तरह से जीवन को ठप्प कर दिया है. मंदिर मस्जिद गुरुद्वारे से लेकर हर धार्मिक स्थल बंद है. हालांकि प्रशासन ने कुछ राहत जरूर दी है. जिससे भक्त भगवान के दर्शन का लाभ ले सकते है. वहीं भैरव बाबा के मंदिर में हर चौहदस को लगने वाले मैले में भी कम भक्त आ रहे हैं. इसका सबसे बड़ा कारण कोरोना काल ही है. पुजारी का कहना है कि शासन के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए कम ही भक्तजन आ रहे हैं.