शिवपुरी। पिछोर थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत छिरवाहा में एक खेत पर बने हुए कुए में किशोर की लाश तैरती हुई पाई गई. जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत छिरवाहा निवासी मृतक नीलेश को उसके ही एक मित्र सत्येंद्र सिंह लोधी ने पानी भराने के बहाने अपने खेत पर ले गया था. इसके बाद नीलेश सेन जब घर नहीं लौटा तो परिवार के लोगों ने उसको फोन लगाया. इस दौरान फोन लगातार बंद जाता रहा. फिर परिजनों ने पिछोर थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई. मृतक का मित्र सत्येंद्र सिंह लोधी का परिवार उसी रात को गांव से अचानक गायब हो गया, और घर पर बूढ़ी सत्येंद्र सिंह की दादी तिजिया बाई पत्नी देशराज को छोड़ गया.
सुबह सत्येंद्र सिंह की दादी ने मृतक के परिवार को बताया कि हमारा नाती सत्येंद्र तुम्हारे लड़के को मारकर कुएं में फेंक गया है. यह बात मुझे पीड़ा पहुंचा रही है, इसलिए मैं बता रही हूं, जिसकी लाश हमारे ही कुएं में डाली हुई है. परिजन ने कुएं में देखा तो लाश तैर रही थी.
परिजनों ने पिछोर पुलिस को पूरी सूचना दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची. वहीं बताया जा रहा है कि सतेंद्र के यहां कुछ दिन पहले एक रिश्तेदार लड़की आई थी. जिस से संबंधित मृतक का कोई चक्कर सामने आ रहा था बहरहाल पूरी घटना की जांच में पुलिस जुट गई है.