ETV Bharat / state

चालानी कार्रवाई के दौरान SDM और दुकानदार के बीच बहस - शिवपुरी न्यूज

कोरोना गाइडलाइन का पालन न करने वालों पर सरकारी अमला चालानी कार्रवाई कर रहा था. कार्रवाई के दौरान एसडीएम और दुकानदार में तीखी बहस हो गई.

Debate took place between SDM and shopkeeper
एसडीएम और दुकानदार में हुई बहस
author img

By

Published : Mar 24, 2021, 2:58 PM IST

शिवपुरी। प्रदेश में सायरन बजाकर, लोगों तक पहुंचकर मास्क लगाने, सोशल डिस्टेंस बनाए रखने के लिए जागरूक किया. लेकिन करैरा में जिन्हें मास्क और सोशल डिस्टेंस के लिए दुकानदारों और आम नागरिकों के समझाने के जम्मेदारी थी. वही जिम्मेदार मुंह और नाक को बिना मास्क से कवर किए समझाइश की जगह दुकानदारों से बहस करते नजर आए.

  • दुकानदार और एसडीएम में बहस

मंगलवार को 11 बजे जब पूरे प्रदेश में सायरन बजा, लेकिन करैरा में सायरन तो नहीं बजा. साढ़े 11 बजे एसडीएम अंकुर रवि गुप्ता, नगर पंचायत सीएमओ केके शिवहारे और राजस्व विभाग, नगर परिषद के अमले ने सहायता केंद्र तिराहे पर जागरूकता अभियान चलाया. यह जागरुकता अभियान कम लोगों को डराने का अभियान ज्यादा लग रहा था. सरकारी अमले ने कुछ वाहन चालकों को रोका और मास्क न होने पर उनका चालान काटा. इसके बाद सरकारी अमला दुकानों पर पहुंचा और दुकानों के आगे गोले न बने होने पर दुकानदारों के चालान काटने की कार्रवाई की. जैसे ही अमला भाजपा नेता वीनस गोयल की सराफा दुकान पर पहुंचे तो वहां SDM की वीनस गोयल और उनके भाई राजेश से तीखी बहस हो गई. SDM ने इनका चालान काटने की बात कही तो दुकानदार वीनस ने हाथ जोड़कर गोले बनवा लेने का आग्रह किया.

नाक से मास्क खिसका तो कटेगा चालान

  • SDM के मुंह नाक से नीचे था मास्क

सराफा दुकान पर बहस करते और अन्य दुकानों पर पहुंचे SDM का मास्क मुंह और नाक पर नहीं था गले मे लटकता नजर आया. दुकानदारों ने इसे SDM की हट धर्मिता और गैर जिम्मेदाराना रवैया बताया. दुकानदारों ने कहा कि जो दूसरो को मास्क लगाने की नसीहत देते चालानी कार्रवाई कर रहे थे, उनके खुदके मुंह पर बात करते वक्त मास्क नहीं लगा था.

शिवपुरी। प्रदेश में सायरन बजाकर, लोगों तक पहुंचकर मास्क लगाने, सोशल डिस्टेंस बनाए रखने के लिए जागरूक किया. लेकिन करैरा में जिन्हें मास्क और सोशल डिस्टेंस के लिए दुकानदारों और आम नागरिकों के समझाने के जम्मेदारी थी. वही जिम्मेदार मुंह और नाक को बिना मास्क से कवर किए समझाइश की जगह दुकानदारों से बहस करते नजर आए.

  • दुकानदार और एसडीएम में बहस

मंगलवार को 11 बजे जब पूरे प्रदेश में सायरन बजा, लेकिन करैरा में सायरन तो नहीं बजा. साढ़े 11 बजे एसडीएम अंकुर रवि गुप्ता, नगर पंचायत सीएमओ केके शिवहारे और राजस्व विभाग, नगर परिषद के अमले ने सहायता केंद्र तिराहे पर जागरूकता अभियान चलाया. यह जागरुकता अभियान कम लोगों को डराने का अभियान ज्यादा लग रहा था. सरकारी अमले ने कुछ वाहन चालकों को रोका और मास्क न होने पर उनका चालान काटा. इसके बाद सरकारी अमला दुकानों पर पहुंचा और दुकानों के आगे गोले न बने होने पर दुकानदारों के चालान काटने की कार्रवाई की. जैसे ही अमला भाजपा नेता वीनस गोयल की सराफा दुकान पर पहुंचे तो वहां SDM की वीनस गोयल और उनके भाई राजेश से तीखी बहस हो गई. SDM ने इनका चालान काटने की बात कही तो दुकानदार वीनस ने हाथ जोड़कर गोले बनवा लेने का आग्रह किया.

नाक से मास्क खिसका तो कटेगा चालान

  • SDM के मुंह नाक से नीचे था मास्क

सराफा दुकान पर बहस करते और अन्य दुकानों पर पहुंचे SDM का मास्क मुंह और नाक पर नहीं था गले मे लटकता नजर आया. दुकानदारों ने इसे SDM की हट धर्मिता और गैर जिम्मेदाराना रवैया बताया. दुकानदारों ने कहा कि जो दूसरो को मास्क लगाने की नसीहत देते चालानी कार्रवाई कर रहे थे, उनके खुदके मुंह पर बात करते वक्त मास्क नहीं लगा था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.