ETV Bharat / state

BMO के आवंटित सरकारी आवास पर सब इंजीनियर का कब्जा, कलेक्टर से की शिकायत

शिवपुरी जिले के पोहरी में सरकारी अस्पताल में पदस्थ ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर डॉ शशांक चौहान को एक माह पूर्व विधिवत आवंटित शासकीय आवास पर जनपद पंचायत पोहरी में पदस्थ आरईएस विभाग के सब इंजीनियर ने अवैध रूप से कब्जा जमा लिया है. जिसकी शिकायत बीएमओ ने

Sub engineer occupied BMO government residence
बीएमओ को आवंटित सरकारी आवास पर सब इंजीनियर का कब्जा
author img

By

Published : Sep 5, 2020, 1:28 AM IST

शिवपुरी। जिले के पोहरी में सरकारी अस्पताल में पदस्थ BMO को एक माह पहले ही विधिवत रूप से सरकारी आवास आंवटित हुआ है. लेकिन वे इस आवास पर नहीं रहे पा रहे हैं, क्योंकि इस आवास पर जनपद पंचायत पोहरी में पदस्थ आरईएस विभाग के सब इंजीनियर ने अवैध रूप से कब्जा कर लिया है. इससे परेशान होकर बीएमओ ने शुक्रवार को कलेक्टर, सीएमएचओ, एसडीएम और एसडीओपी को एक लिखित आवेदन पत्र सौंपा है, जिसमें उन्होंने अवैध रूप से शासकीय आवास पर कब्जा करने वाले व्यक्ति के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने और शासकीय आवास कब्जा मुक्त कराने की मांग की है.

BMO के सरकारी घर पर सब इंजीनियर ने किया कब्जा

बीएमओ डॉ. शशांक चौहान ने बताया कि ब्लॉक कॉलोनी पोहरी में स्थित एच-16 शासकीय आवास सब इंजीनियर अंकिता सिन्हा का शिवपुरी ट्रांसफर हो जाने के कारण खाली हो गया था, जिसे पोहरी एसडीएम पल्लवी वैद्य द्वारा 30 जुलाई को आदेश जारी कर उन्हें विधिवत रूप से आवंटित किया गया था. लेकिन अंकिता सिन्हा द्वारा शासकीय आवास खाली कर देने के बाद अशोक पालीवाल नाम के व्यक्ति ने बीएमओ को आवंटित सरकारी आवास पर अवैध कब्जा कर लिया.

उन्होंने बताया कि वे मामले की शिकायत मौखिक रूप से एसडीएम को कर चुके हैं, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई. जिसके चलते उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. मजबूरी में वे कभी अस्पताल में रुकते हैं तो कभी किसी कर्मचारी के यहां रुकना पड़ रहा है. बीएमओ डॉ. शशांक चौहान ने कलेक्टर के नाम लिखित शिकायती आवेदन पोहरी एसडीएम को देते हुए कार्रवाई की मांग की है.

शिवपुरी। जिले के पोहरी में सरकारी अस्पताल में पदस्थ BMO को एक माह पहले ही विधिवत रूप से सरकारी आवास आंवटित हुआ है. लेकिन वे इस आवास पर नहीं रहे पा रहे हैं, क्योंकि इस आवास पर जनपद पंचायत पोहरी में पदस्थ आरईएस विभाग के सब इंजीनियर ने अवैध रूप से कब्जा कर लिया है. इससे परेशान होकर बीएमओ ने शुक्रवार को कलेक्टर, सीएमएचओ, एसडीएम और एसडीओपी को एक लिखित आवेदन पत्र सौंपा है, जिसमें उन्होंने अवैध रूप से शासकीय आवास पर कब्जा करने वाले व्यक्ति के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने और शासकीय आवास कब्जा मुक्त कराने की मांग की है.

BMO के सरकारी घर पर सब इंजीनियर ने किया कब्जा

बीएमओ डॉ. शशांक चौहान ने बताया कि ब्लॉक कॉलोनी पोहरी में स्थित एच-16 शासकीय आवास सब इंजीनियर अंकिता सिन्हा का शिवपुरी ट्रांसफर हो जाने के कारण खाली हो गया था, जिसे पोहरी एसडीएम पल्लवी वैद्य द्वारा 30 जुलाई को आदेश जारी कर उन्हें विधिवत रूप से आवंटित किया गया था. लेकिन अंकिता सिन्हा द्वारा शासकीय आवास खाली कर देने के बाद अशोक पालीवाल नाम के व्यक्ति ने बीएमओ को आवंटित सरकारी आवास पर अवैध कब्जा कर लिया.

उन्होंने बताया कि वे मामले की शिकायत मौखिक रूप से एसडीएम को कर चुके हैं, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई. जिसके चलते उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. मजबूरी में वे कभी अस्पताल में रुकते हैं तो कभी किसी कर्मचारी के यहां रुकना पड़ रहा है. बीएमओ डॉ. शशांक चौहान ने कलेक्टर के नाम लिखित शिकायती आवेदन पोहरी एसडीएम को देते हुए कार्रवाई की मांग की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.