शिवपुरी। जिले के पोहरी महाविद्यालय की छात्राएं इन दिनों छात्रवृत्ति योजना के आवेदन फॉर्म पर जनपद सीईओ के साइन कराने के लिए जनपद कार्यालय के चक्कर काट रही हैं. लेकिन जनपद सीईओ के कार्यालय पर नहीं मिलने से छात्राओं को परेशान होकर लौटना पड़ रहा है. छात्राएं गुरूवार को एक बार फिर पोहरी जनपद पंचायत सीईओ के कार्यालय पहुंची लेकिन यहां सीईओ के कक्ष पर ताला लगा हुआ था.
मध्य प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही गांव की बेटी छात्रवृत्ति योजना का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों की प्रतिभावान बालिकाओं को उच्च शिक्षा प्राप्त करने की ओर प्रोत्साहित करने के लिए आर्थिक सहायता प्रदान करना है. प्रत्येक गांव से 12वीं कक्षा में 60% प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण करने वाली छात्राओं को हर वर्ष 500 रुपए प्रतिमाह की दर से 10 माह तक छात्रवृत्ति दी जाती है.