शिवपुरी। पोहरी विधायक एवं मध्य प्रदेश सरकार में लोक निर्माण विभाग के राज्यमंत्री सुरेश राठखेड़ा ने शुक्रवार को छर्च क्षेत्र का दौरा किया. इस दौरान राज्यमंत्री (MLA Suresh Rathkheda) ने करोड़ों रुपयों के विकास कार्यों का भूमिपूजन कर गांव भैंसरावन में रात्रि विश्राम किया. राज्यमंत्री ने गांव में रात्रि चौपाल लगाकर ग्रामीणों से चर्चा की और उनकी समस्याओं को जाना. ग्रामीणों के बीच रहकर खेती किसानी की बात कर उनकी समस्याओं को सुना. इस दौरान पोहरी विधायक ने ग्रामीणों के घर पर ही भोजन किया और वहीं रुक कर रात बिताई.
ग्रामीणों के साथ झूमे राज्यमंत्री: रात विश्राम के दौरान सुरेश राठखेड़ा गांव के मंदिर पर आयोजित धार्मिक कार्यक्रम में शामिल होकर ग्रामीणों के साथ भजनों पर नाचे भी. इस दौरान राज्यमंत्री को अपने बीच सहज रूप में पाकर ग्रामीण खुश नजर आए. जिसके बाद पोहरी विधायक सुबह उठकर सैर पर निकले और गांव की गलियों में घूम कर ग्रामीणों से उनका हाल चाल पूछा. इस दौरान राज्य मंत्री ने अधिकारियों को ग्रामीणों की समस्याओं के निराकरण के निर्देश भी दिए.
आपका सेवक आपके द्वार: कार्यक्रम को लेकर जानकारी देते हुए राज्यमंत्री सुरेश राठखेड़ा ने बताया कि आपका सेवक आपके द्वार कार्यक्रम के तहत गांव में रात्रि विश्राम कार्यक्रम की शुरुआत की है. इस कार्यक्रम का उद्देश्य अपने लोगों के बीच बैठ कर उनकी समस्याओं को सुनना और उनका निराकरण करना है. राज्यमंत्री ने कहा कोरोना की वजह से पिछले 2 साल में लोगों से ज्यादा मेल मुलाकात भी नहीं हो पाई, इसलिए भी गांव में रात्रि विश्राम का कार्यक्रम शुरू किया गया है.