ETV Bharat / state

संक्रमण काल में समाजसेवियों ने बढ़ाया हाथ, मिलकर कर रहे लोगों की सेवा - aman gupta a social worker from Shivpuri

कोरोना के बढ़ते मामले को अब सारे लोग मिलकर रोकने में लग गए हैं. दो समाजसेवी शिवपुरी शहर को सैनिटाइजर करने में लगे हैं, इसके साथ ही समाजसेवी संदीप संक्रमितों के लिए ताजा भोजन उपलब्ध करा रहे हैं.

social worker aman gupta and sandeep tomar
समाजसेवी अमन गुप्ता और संदीप तोमर
author img

By

Published : May 11, 2021, 4:13 PM IST

शिवपुरी। शहर में कोरोना को रोकने के लिए लगातार प्रशासन, जनता और समाजसेवी लगे हुए हैं. सभी का एक ही लक्ष्य है कि कोरोना को हराना है. इस बीच शहर के दो युवा समाजसेवी अमन गुप्ता और संदीप तोमर लोगों की सेवा के लिए आगे आएं हैं. एक तरफ अमन जहां शहर को स्वच्छ और सैनिटाइज करने में लगे हुए हैं. वहीं दूसरी ओर संदीप संक्रमितों के लिए ताजे भोजन की व्यवस्था में जुटे हुए हैं.

शहर को सैनिटाइजर करते समाजसेवी अमन

जनसेवा में लगा अमन गुप्ता का परिवार

युवा समाजसेवी अमन के साथ उनका पूरा परिवार भी इस जनसेवा में पूरी निष्ठा के साथ लगा हुआ है. अमन का कहना है कि शहर की हर गली और मोहल्ले को सैनिटाइज कर कोरोना मुक्त बनाना है. उन्होंने कहा कि वे लगातार इस कार्य में जुटे हुए हैं. बता दें कि शिवपुरी में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देख, पूरे शहर को वो सैनिटाइज कर रहे हैं. अमन का कहना है कि इस महामारी में वो जितना सहयोग कर सकते हैं, उतना काम है.

social worker sandeep tomar
समाजसेवी संदीप तोमर

टैंकर की सहायता से शहर को कर रहे सैनिटाइजर

युवा समाजसेवी अमन पूरे जुनून के साथ शहर में जन सेवा के लिए लगे हुए हैं. उन्होंने ईटीवी से बात करते हुए बताया कि जिस जगह पर कोरोना संक्रमण ज्यादा है, वहां लगातार सैनिटाइजेशन का कार्य किया जा रहा है. इसके अलावा पूरे शहर में टैंकर की सहायता से सैनिटाइजर का कार्य किया जा रहा है. अमन ने जिला के लोगों को भी हाथ जोड़कर संक्रमण के इस समय में एक-दूसरे की मदद करने की अपील की.

'चुनाव जीतकर हवा में न उड़ें दीदी, आने वाले दिनों में रोड पर आना पड़ेगा'

संदीप अपने भाई और साथियों के साथ मिलकर कर रहे जनसेवा

इन दिनों कोरोना संक्रमित मरीजों के बीच जब अपने ही जाने से कतरा रहे हैं, तब संदीप तोमर, यशोधरा राजे सिंधिया के ट्यूरिस्ट ब्लैज होटल से आ रहे पोष्टिक भोजन को कोरोना वार्ड में प्रत्येक मरीज के पास पहुंचा रहे हैं. कोरोना काल में वे अपने भाई कुलदीप तोमर, साथी छोटू राठौर और सोनू धाकड़ के साथ इस जन सेवा में लगे हुए हैं. वो प्रति दिन सुबह-शाम संक्रमितों को भोजन उपलब्ध करा रहे हैं. भोजन मिलने के बाद मरीज श्रीमंत राजे और संदीप तोमर का शुक्रिया कर रहे हैं. उनका कहना है कि ऐसे कोरोना योद्धाओं को हम दिल से सलाम करते हैं, जो अपनी जान की परवाह किए बिना ऐसा नेक कार्य कर रहे हैं.

शिवपुरी। शहर में कोरोना को रोकने के लिए लगातार प्रशासन, जनता और समाजसेवी लगे हुए हैं. सभी का एक ही लक्ष्य है कि कोरोना को हराना है. इस बीच शहर के दो युवा समाजसेवी अमन गुप्ता और संदीप तोमर लोगों की सेवा के लिए आगे आएं हैं. एक तरफ अमन जहां शहर को स्वच्छ और सैनिटाइज करने में लगे हुए हैं. वहीं दूसरी ओर संदीप संक्रमितों के लिए ताजे भोजन की व्यवस्था में जुटे हुए हैं.

शहर को सैनिटाइजर करते समाजसेवी अमन

जनसेवा में लगा अमन गुप्ता का परिवार

युवा समाजसेवी अमन के साथ उनका पूरा परिवार भी इस जनसेवा में पूरी निष्ठा के साथ लगा हुआ है. अमन का कहना है कि शहर की हर गली और मोहल्ले को सैनिटाइज कर कोरोना मुक्त बनाना है. उन्होंने कहा कि वे लगातार इस कार्य में जुटे हुए हैं. बता दें कि शिवपुरी में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देख, पूरे शहर को वो सैनिटाइज कर रहे हैं. अमन का कहना है कि इस महामारी में वो जितना सहयोग कर सकते हैं, उतना काम है.

social worker sandeep tomar
समाजसेवी संदीप तोमर

टैंकर की सहायता से शहर को कर रहे सैनिटाइजर

युवा समाजसेवी अमन पूरे जुनून के साथ शहर में जन सेवा के लिए लगे हुए हैं. उन्होंने ईटीवी से बात करते हुए बताया कि जिस जगह पर कोरोना संक्रमण ज्यादा है, वहां लगातार सैनिटाइजेशन का कार्य किया जा रहा है. इसके अलावा पूरे शहर में टैंकर की सहायता से सैनिटाइजर का कार्य किया जा रहा है. अमन ने जिला के लोगों को भी हाथ जोड़कर संक्रमण के इस समय में एक-दूसरे की मदद करने की अपील की.

'चुनाव जीतकर हवा में न उड़ें दीदी, आने वाले दिनों में रोड पर आना पड़ेगा'

संदीप अपने भाई और साथियों के साथ मिलकर कर रहे जनसेवा

इन दिनों कोरोना संक्रमित मरीजों के बीच जब अपने ही जाने से कतरा रहे हैं, तब संदीप तोमर, यशोधरा राजे सिंधिया के ट्यूरिस्ट ब्लैज होटल से आ रहे पोष्टिक भोजन को कोरोना वार्ड में प्रत्येक मरीज के पास पहुंचा रहे हैं. कोरोना काल में वे अपने भाई कुलदीप तोमर, साथी छोटू राठौर और सोनू धाकड़ के साथ इस जन सेवा में लगे हुए हैं. वो प्रति दिन सुबह-शाम संक्रमितों को भोजन उपलब्ध करा रहे हैं. भोजन मिलने के बाद मरीज श्रीमंत राजे और संदीप तोमर का शुक्रिया कर रहे हैं. उनका कहना है कि ऐसे कोरोना योद्धाओं को हम दिल से सलाम करते हैं, जो अपनी जान की परवाह किए बिना ऐसा नेक कार्य कर रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.