शिवपुरी। जिले के बैंकों में सोशल डिस्टेंसिंग की पूरी तरह से अनदेखी हो रही है. यह स्थिति जिले के लगभग सभी बैंकों में है. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ बड़ौदा समेत सभी बैंकों की शाखाओं में स्थिति एक समान बनी हुई है. न तो बैंकों में आने वाले लोग सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रख रहें हैं और न ही बैंक प्रबंधन की ओर से कोई व्यवस्था बनाने का प्रयास किया जा रहा. कई जगहों पर नियमों के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति की जा रही है. ऐसे में संक्रमण का खतरा लगातार बना हुआ है.
लॉकडाउन के शुरुआत में ही कुछ दिनों के लिए नियमों का पालन किया गया. उसके बाद फिर वही पुरानी स्थिति हो गई. बैंक के अंदर प्रवेश करने वाले ग्राहकों के लिए सैनिटाइजर की व्यवस्था भी नहीं है. साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का भी कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है. यह स्थिति सभी बैंकों में बनी हुई है. ऐसे में किसी एक को कोरोना होने से स्थिति बिगड़ सकती है.
लॉकडाउन में ढील देने के बाद बैंकों में ग्राहकों की ऐसी भीड़ लग रही है कि, समय से पहले ही ग्राहकों की लम्बी कतार लग जाती है. आलम ये होता है कि, बैंक खुलने के बाद तो कई जगह धक्का-मुक्की भी शुरू हो जाती है. ग्राहकों की सुविधा के लिए किसी प्रकार की व्यवस्था नहीं होने के कारण उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं बैंक के अंदर भी भीड़ की स्थति बनी रहती है, जहां न तो सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जा रहा है और न ही कोई मास्क लगा रहा है.