शिवपुरी। कोविड की रफ्तार अब धीरे-धीरे कम हो रही है. रोजाना आने वाली पॉजिटिवी मरीजों के संख्या में कमी आना यही संकेत है. दो दिन में करैरा क्षेत्र में मात्र 10 केस की नए आए हैं. इस बार कोविड की बेव की चपेट में कई मरीज तेजी से आ रहे थे. अकेले करैरा में एक दिन में 20 से 25 नये कोरोना मरीज मिल रहे थे. लेकिन अब संक्रमण के मामले में तेजी से कमी आ रही है यही कारण है कि करैरा में बुधवार को 6 पॉजिटव केस सामने आए थे. हाथरस में 2, दिनारा में 2, LIC आफिस के पीछे 1, आईटीबीपी में 1, सिल्लारपुर में 1, नया अमोला में 1, कालीमाता मंदिर के सामने करैरा में 1, आमोलपठा में 1 केस है.
Covid Volunteers: जरूरतमंदों की सेवा कर रहे युवा समाजसेवी, बांट रहे नि:शुल्क खाद्य सामाग्री
सेकंड बेव की दूसरी पीक
जानकारों की माने तो कुछ दिनों पहले कोविड की दूसरी पीक चल रहा थी. इसलिए अधिकतर लोग संक्रमण की चपेट में आ रहे थे. इस पीक के बाद डाउन जाना स्वाभाविक है. इसलिए अब संक्रमण के मामलों में तेजी से कमी आ रही है. कोरोना कर्फ्यू में लोग घरों में रहे. ताकि कोरोना की चेन को टूटा जा सके. यह भी मानना है कुछ कारण भी रहा हो लेकिन एक अच्छी खबर यही है कि पॉजिटिव रेट धीमी हो रही है.
अभी भी रहना होगा सचेत
कोरोना संक्रमण की दर भले ही कम हो रही हो लेकिन अभी भी सचेत रहने की जरूरत है. केस कम आते ही सरकार कोरोना कर्फ्यू खत्म करने पर फैसला दे सकती है. लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि कोविड गाइडलाइन का पालन करना छोड़ दिया जाए. अभी काफी समय तक कोविड गाइडलाइन का पालन करते हुए मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग और सैनेटाइजर से अपने हाथों को साफ रखना होगा. क्योंकि कोरोना दुश्मन कभी भी हावी हो सकता है.