शिवपुरी। जिले के बैराड़ थाने में सब-इंस्पेक्टर ने सब्जी बेचने वाले व्यापारी से मारपीट की, इस दौरान पति को बचाने आई महिला के साथ भी सब-इंसपेक्टर ने मारपीट की. जानकारी के मुताबिक सब्जी व्यापारी कल्लू रजक का छोटा लड़का घर में सब्जियों को उठाकर ठेले पर रख रहा था, उसी समय पिता कल्लू केवट भी सब्जियां रखवाने लगे, इस दौरान एसआई नितिन भार्गव और उनकी टीम ने पहले कल्लू रजक के साथ मारपीट की, इसके बाद जब बचाने कल्लू केवट की पत्नी पहुंची, तो उसके साथ भी मारपीट की.
एसपी ऑफिस जाकर लगाई न्याय की गुहार
बैराड़ थाने के सब-इंसपेक्टर नितिन भार्गव ने पति से मारपीट के दौरान बचाने आई उसकी पत्नी से भी मारपीट की, दोनों ने पुलिस कर्मी की शिकायत एसपी कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई है.
पुलिस पर अवैध वसूली और मारपीट का आरोप, दो आरक्षक निलंबित
पति-पत्नी को बैराड़ थाने से भगाया
जब इस पूरे मामले पर महिला और पति बैराड़ थाने पर पहुंचे, तो उन्हें यह कहकर भगा दिया कि पुलिस प्रशासन हमारा है, आप कहीं भी जाएं, जहां आवेदन देना है, वहां पर आवेदन दे सकते हैं.
इस मामले की शिकायत लेकर जैसे ही पति-पत्नी शिवपुरी के एसपी ऑफिस पहुंचे, तो वहां पर पुलिस अधीक्षक नहीं मिले और ना ही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मिले, इसलिए वे अपना आवेदन पेटी में डालकर घर लौट आए.