ETV Bharat / state

सीमेंट कारोबारी के घर GST की रेड, सरकारी विभागों में फर्जी बिल उपलब्ध कराकर की पैसों की उगाही - शिवपुरी क्राइम न्यूज

शिवपुरी जिले के बदरवास में अशोकनगर से आई जीएसटी की टीम ने सीमेंट व्यापारी के घर पर छापामार कार्रवाई की. इस छापामार कार्रवाई में जीएसटी की टीम को सिर्फ बिलबुक मिलीं. फर्म के पास न तो धरातल पर कोई स्टाक मौजूद था और न ही कोई स्टाक रजिस्टर फर्म के संचालक उपलब्ध करवा पाए.

GST raid on cement trader house in shivpuri
सीमेंट कारोबारी के घर GST की रेड
author img

By

Published : Jun 3, 2023, 1:05 PM IST

शिवपुरी। जिले की कोलारस विधानसभा के बदरवास में अशोकनगर से आई GST की टीम ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया. सीमेंट का कारोबार करने वाली फर्म शिव्यांश ट्रेडर्स के घर पर शुक्रवार की दोपहर जीएसटी की टीम ने छापामार कार्रवाई की. शुक्रवार देर रात तक जीएसटी की टीम की कार्रवाई जारी थी, टीम को फर्म पर बिल बुल के अलावा कुछ नहीं मिला.

केवल बिलबुक मिली: जानकारी के अनुसार, वर्ष 2021 में बृजभान धाकड़ ने सीमेंट का कारोबार करने के लिए शिव्यांश ट्रेडर्स नाम से फर्म रजिस्टर करवाई थी. यह फर्म वर्ष 2021 से लगातार जीएसटी की चोरी कर रही थी. जिसकी शिकायत वाणिज्यिक कर विभाग को दर्ज कराई गई. शिकायत के आधार पर राज्य आयुक्त इंदौर लोकेश जाटव के निर्देश पर अशोकनगर से आई जीएसटी की टीम ने शुक्रवार की दोपहर करीब 2:30 बजे बृजभान सिंह धाकड़ के घर पर छापामार कार्रवाई की. इस छापामार कार्रवाई में जीएसटी की टीम को सिर्फ बिलबुक मिलीं. फर्म के पास न तो धरातल पर कोई स्टाक मौजूद था और न ही कोई स्टाक रजिस्टर फर्म के संचालक उपलब्ध करवा पाए.

सरकारी विभागों में फर्जी बिल उपलब्ध करवाए: जीएसटी की टीम ने जब फर्म के संचालक से उसके द्वारा खरीदी गई सीमेंट के बिल आदि की मांग की तो फर्म संचालक वह भी उपलब्ध नहीं करवा पाए. जीएसटी की टीम फर्म के बैंक खातों की पड़ताल करने में लगी हुई है कि आखिर फर्म ने कितना सीमेंट खरीदा और कितना बेचा व कितना जीएसटी भरा. बताया जा रहा है कि फर्म संचालक विभिन्न पंचायतों के सरपंच सचिवों सहित कई अन्य सरकारी विभागों में फर्जी बिल उपलब्ध करवाता था. जब विभागों से भुगतान फर्म के खाते में आता था तो वह अपना कमीशन काटकर पूरा पैसा संबंधितों को वापस कर देता था.

Also Read: इन खबरों को पढ़ने के लिए क्लिक करें

टैक्स चोरी का खुलासा: जीएसटी से जुड़े सूत्र बताते हैं क यह पूरा मामला करोड़ों रुपये के ट्रांजेक्शन व टैक्स चोरी का है. छापामार कार्रवाई करने वाली टीम में राज्य कर अधिकारी एकेंद्र बनशोड़, वीरेंद्र सेन, सचिन श्रीवास्तव, सुभाष बुनकर,आभा सेंगर आदि शामिल थे. अधिकारी ने बताया कि ''हमें शिकायत मिली थी कि फर्म द्वारा सिर्फ कागजों में पूरा कारोबार किया जा रहा है और जीएसटी की चोरी की जा रही है. शिकायत पर हमने कार्रवाई की तो यहां पाया कि जिस कार्य के लिए फर्म बनाई है उसका स्टॉक ही नहीं है. अभी हम इस फर्म से संबंधित सभी दस्तावेजों की जांच कर रहे हैं इसके बाद ही आगे की कार्यवाई करेंगे.''

शिवपुरी। जिले की कोलारस विधानसभा के बदरवास में अशोकनगर से आई GST की टीम ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया. सीमेंट का कारोबार करने वाली फर्म शिव्यांश ट्रेडर्स के घर पर शुक्रवार की दोपहर जीएसटी की टीम ने छापामार कार्रवाई की. शुक्रवार देर रात तक जीएसटी की टीम की कार्रवाई जारी थी, टीम को फर्म पर बिल बुल के अलावा कुछ नहीं मिला.

केवल बिलबुक मिली: जानकारी के अनुसार, वर्ष 2021 में बृजभान धाकड़ ने सीमेंट का कारोबार करने के लिए शिव्यांश ट्रेडर्स नाम से फर्म रजिस्टर करवाई थी. यह फर्म वर्ष 2021 से लगातार जीएसटी की चोरी कर रही थी. जिसकी शिकायत वाणिज्यिक कर विभाग को दर्ज कराई गई. शिकायत के आधार पर राज्य आयुक्त इंदौर लोकेश जाटव के निर्देश पर अशोकनगर से आई जीएसटी की टीम ने शुक्रवार की दोपहर करीब 2:30 बजे बृजभान सिंह धाकड़ के घर पर छापामार कार्रवाई की. इस छापामार कार्रवाई में जीएसटी की टीम को सिर्फ बिलबुक मिलीं. फर्म के पास न तो धरातल पर कोई स्टाक मौजूद था और न ही कोई स्टाक रजिस्टर फर्म के संचालक उपलब्ध करवा पाए.

सरकारी विभागों में फर्जी बिल उपलब्ध करवाए: जीएसटी की टीम ने जब फर्म के संचालक से उसके द्वारा खरीदी गई सीमेंट के बिल आदि की मांग की तो फर्म संचालक वह भी उपलब्ध नहीं करवा पाए. जीएसटी की टीम फर्म के बैंक खातों की पड़ताल करने में लगी हुई है कि आखिर फर्म ने कितना सीमेंट खरीदा और कितना बेचा व कितना जीएसटी भरा. बताया जा रहा है कि फर्म संचालक विभिन्न पंचायतों के सरपंच सचिवों सहित कई अन्य सरकारी विभागों में फर्जी बिल उपलब्ध करवाता था. जब विभागों से भुगतान फर्म के खाते में आता था तो वह अपना कमीशन काटकर पूरा पैसा संबंधितों को वापस कर देता था.

Also Read: इन खबरों को पढ़ने के लिए क्लिक करें

टैक्स चोरी का खुलासा: जीएसटी से जुड़े सूत्र बताते हैं क यह पूरा मामला करोड़ों रुपये के ट्रांजेक्शन व टैक्स चोरी का है. छापामार कार्रवाई करने वाली टीम में राज्य कर अधिकारी एकेंद्र बनशोड़, वीरेंद्र सेन, सचिन श्रीवास्तव, सुभाष बुनकर,आभा सेंगर आदि शामिल थे. अधिकारी ने बताया कि ''हमें शिकायत मिली थी कि फर्म द्वारा सिर्फ कागजों में पूरा कारोबार किया जा रहा है और जीएसटी की चोरी की जा रही है. शिकायत पर हमने कार्रवाई की तो यहां पाया कि जिस कार्य के लिए फर्म बनाई है उसका स्टॉक ही नहीं है. अभी हम इस फर्म से संबंधित सभी दस्तावेजों की जांच कर रहे हैं इसके बाद ही आगे की कार्यवाई करेंगे.''

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.