ETV Bharat / state

Shivpuri Choro ka Julus घर में घुसे चोरों को ग्रामीणों ने पकड़ा, जूतों की माला पहनाकर गांव में निकाला जुलूस

शिवपुरी के एक गांव में चोरी के इरादे से घर मे घुसे चोरों को लोगों ने पकड़ लिया. ग्रामीणों ने रात भर चोरों को बांधकर रखा और सुबह पुलिस को सूचना दी. पुलिस के आने से पहले लोगों ने चोरों को जूतों की माला पहनाकर जुलूस (Shivpuri Choro ka Julus) निकाला. पुलिस ने चोरों को हिरासत में लेकर फरियादी की शिकायत पर चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

shivpuri choro ka julus video
शिवपुरी में चोरों का जुलूस
author img

By

Published : Nov 19, 2022, 8:38 PM IST

शिवपुरी। जिले के खनियाधाना क्षेत्र में लोगों ने दो चोरों को पकड़कर जमकर पिटाई कर दी और जूते की माला पहनाकर जुलूस (Shivpuri Choro ka Julus) निकाल दिया. मुहारी गांव में चोरी के इरादे से एक घर में घुसे चोरों को ग्रामीणों ने पकड़ लिया. अंधेरे का फायदा उठा कर दो अन्य चोर बाइक से भागने में सफल हो गए. पकडे गए दोनो चोरों को लोगों ने एक घर में रात भर बांध कर रखा. सुबह ग्रामीणों ने खनियांधाना पुलिस को घटना की सूचना दी. पुलिस के पहुंचने से पहले ही कुछ ग्रामीणों ने कानून को ताक पर रखकर दोनों चोरों की बुरी तरह पिटाई कर दी एवं दोनों चोरो को जूतों कि माला पहना कर पूरे गांव में घुमाया.

शिवपुरी में चोरों का जुलूस

एमपी के छतरपुर में युवक को तालिबानी सजा, चोरी के शक में लोगों ने खंभे से बांधा

लोगों बनाया जुलूस का वीडियो: लोगों ने चोरों के जुलूस का वीडियो बना कर सोशल मीडिया पर भी अपलोड कर दिया. दोनों आरोपियों को खनियांधाना पुलिस ने हिरासत में लेकर मामला दर्ज कर लिया है और घटना कि जांच शुरू कर दी है. पकडे गए चोरो की पहचान अछरोनी निवासी राजेंद्र और गरेठा निवासी अजय के रूप में हुई है. मामले में खनियाधाना थाना प्रभारी तिमेश छारी ने बताया कि चोरी करने की नियत से चोर हरगोविंद के घर मे घुसे थे, जिन्हे ग्रामीणों ने रात में पकड़ लिया. हरगोविंद की शिकायत पर दोनों चोरों के खिलाफ मामला पंजीकृत कर लिया गया है जांच की जा रही है.

शिवपुरी। जिले के खनियाधाना क्षेत्र में लोगों ने दो चोरों को पकड़कर जमकर पिटाई कर दी और जूते की माला पहनाकर जुलूस (Shivpuri Choro ka Julus) निकाल दिया. मुहारी गांव में चोरी के इरादे से एक घर में घुसे चोरों को ग्रामीणों ने पकड़ लिया. अंधेरे का फायदा उठा कर दो अन्य चोर बाइक से भागने में सफल हो गए. पकडे गए दोनो चोरों को लोगों ने एक घर में रात भर बांध कर रखा. सुबह ग्रामीणों ने खनियांधाना पुलिस को घटना की सूचना दी. पुलिस के पहुंचने से पहले ही कुछ ग्रामीणों ने कानून को ताक पर रखकर दोनों चोरों की बुरी तरह पिटाई कर दी एवं दोनों चोरो को जूतों कि माला पहना कर पूरे गांव में घुमाया.

शिवपुरी में चोरों का जुलूस

एमपी के छतरपुर में युवक को तालिबानी सजा, चोरी के शक में लोगों ने खंभे से बांधा

लोगों बनाया जुलूस का वीडियो: लोगों ने चोरों के जुलूस का वीडियो बना कर सोशल मीडिया पर भी अपलोड कर दिया. दोनों आरोपियों को खनियांधाना पुलिस ने हिरासत में लेकर मामला दर्ज कर लिया है और घटना कि जांच शुरू कर दी है. पकडे गए चोरो की पहचान अछरोनी निवासी राजेंद्र और गरेठा निवासी अजय के रूप में हुई है. मामले में खनियाधाना थाना प्रभारी तिमेश छारी ने बताया कि चोरी करने की नियत से चोर हरगोविंद के घर मे घुसे थे, जिन्हे ग्रामीणों ने रात में पकड़ लिया. हरगोविंद की शिकायत पर दोनों चोरों के खिलाफ मामला पंजीकृत कर लिया गया है जांच की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.