ETV Bharat / state

kunu National park: डकैत समझकर चीता ट्रैकिंग टीम पर ग्रामीणों का हमला, वाहन में की तोड़फोड़, 3 वनकर्मी घायल - mp hindi news

शिवपुरी जिले में कूनो नेशनल पार्क की चीता ट्रैकिंग टीम पर ग्रामीणों ने अटैक कर दिया. ग्रामीण चीता ट्रैकिंग टीम को डकैत समझ बैठे थे. हमले में 3 वनकर्मी घायल हो गए. दरअसल टीम, कूनो से भागी मादा चीता आशा की तलाश में बुराखेड़ा गांव में चीते की लोकेशन को ट्रेस करने पहुची थी. तभी यह वारदात हो गई. पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी है.

kunu National park
चीता ट्रैकिंग टीम पर ग्रामीणों ने किया हमला
author img

By

Published : May 26, 2023, 1:01 PM IST

Updated : May 26, 2023, 1:14 PM IST

चीता ट्रैकिंग टीम पर ग्रामीणों का हमला

शिवपुरी। कूनो नेशनल पार्क में लगातार हो रही चीतों की मौत के बाद पार्क प्रबंधन के लिए एक और बुरी खबर सामने आई है. यहां बुधवार-गुरुवार की दरमियानी रात करीब 3:00 बजे चीता ट्रैकिंग टीम पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया. ग्रामीणों के हमले में जहां 3 वनकर्मी घायल हो गए, वहीं, ट्रैकिंग में लगे वाहन में भी ग्रामीणों ने तोड़फोड़ कर दी. बताया जा रहा है कि ग्रामीणों ने चीता ट्रैकिंग टीम को डकैत समझ कर उन पर हमला कर दिया. घायल वन कर्मियों ने घटना की शिकायत गुरुवार की सुबह पोहरी थाने में दर्ज कराई. फिलहाल पुलिस ने घायल वन कर्मियों को मेडिकल के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है.

डकैत समझकर किया चीता ट्रैकिंग टीम पर हमला: जानकारी के अनुसार, कूनो नेशनल पार्क की चीता ट्रैकिंग टीम बुधवार की देर रात कूनो से भागी मादा चीता आशा की तलाश में पोहरी थाना क्षेत्र के बुराखेड़ा गांव में चीते की लोकेशन को ट्रेस करने पहुची थी. रात के अंधेरे में ग्रामीणों ने चीता ट्रैकिंग टीम को डकैत समझकर उन पर हमला कर दिया. हमले में टीम के पवन अग्रवाल, विकेश गुर्जर, हुकुम सिंह यादव घायल हो गए. वहीं, ट्रैकिंग में लगे वाहन को भी ग्रामीणों ने क्षतिग्रस्त कर दिया.

Also Read: इन खबरों को पढ़ने के लिए क्लिक करें

मामले की जांच में जुटी पुलिस: पोहरी थाना प्रभारी अरविंद सिंह चौधरी ने बताया कि ''कूनो नेशनल पार्क की चीता ट्रैकिंग टीम में लगे वन कर्मियों ने अज्ञात ग्रामीणों द्वारा उन पर हमला करना बताया है. पुलिस ने इस मामले में घायल वन कर्मियों को मेडिकल के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है. जांच के बाद मामले में अग्रिम कार्रवाई की जाएगी.''

चीता ट्रैकिंग टीम पर ग्रामीणों का हमला

शिवपुरी। कूनो नेशनल पार्क में लगातार हो रही चीतों की मौत के बाद पार्क प्रबंधन के लिए एक और बुरी खबर सामने आई है. यहां बुधवार-गुरुवार की दरमियानी रात करीब 3:00 बजे चीता ट्रैकिंग टीम पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया. ग्रामीणों के हमले में जहां 3 वनकर्मी घायल हो गए, वहीं, ट्रैकिंग में लगे वाहन में भी ग्रामीणों ने तोड़फोड़ कर दी. बताया जा रहा है कि ग्रामीणों ने चीता ट्रैकिंग टीम को डकैत समझ कर उन पर हमला कर दिया. घायल वन कर्मियों ने घटना की शिकायत गुरुवार की सुबह पोहरी थाने में दर्ज कराई. फिलहाल पुलिस ने घायल वन कर्मियों को मेडिकल के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है.

डकैत समझकर किया चीता ट्रैकिंग टीम पर हमला: जानकारी के अनुसार, कूनो नेशनल पार्क की चीता ट्रैकिंग टीम बुधवार की देर रात कूनो से भागी मादा चीता आशा की तलाश में पोहरी थाना क्षेत्र के बुराखेड़ा गांव में चीते की लोकेशन को ट्रेस करने पहुची थी. रात के अंधेरे में ग्रामीणों ने चीता ट्रैकिंग टीम को डकैत समझकर उन पर हमला कर दिया. हमले में टीम के पवन अग्रवाल, विकेश गुर्जर, हुकुम सिंह यादव घायल हो गए. वहीं, ट्रैकिंग में लगे वाहन को भी ग्रामीणों ने क्षतिग्रस्त कर दिया.

Also Read: इन खबरों को पढ़ने के लिए क्लिक करें

मामले की जांच में जुटी पुलिस: पोहरी थाना प्रभारी अरविंद सिंह चौधरी ने बताया कि ''कूनो नेशनल पार्क की चीता ट्रैकिंग टीम में लगे वन कर्मियों ने अज्ञात ग्रामीणों द्वारा उन पर हमला करना बताया है. पुलिस ने इस मामले में घायल वन कर्मियों को मेडिकल के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है. जांच के बाद मामले में अग्रिम कार्रवाई की जाएगी.''

Last Updated : May 26, 2023, 1:14 PM IST

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.