ETV Bharat / state

Shivpuri: पिपरसमा मंडी के गोदाम में घुसे चोर, लाखों रुपए के सोयाबीन पर हाथ किया साफ

शिवपुरी के पिपरसमा कृषि उपज मंडी में गल्ला व्यापारी के गोदाम से चोरों ने 3 लाख रुपए से अधिक के सोयाबीन की 100 से ज्यादा बोरियां चुरा लीं. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

shivpuri theft in warehouse
शिवपुरी वेयरहाउस में चोरी
author img

By

Published : Jan 24, 2023, 4:30 PM IST

शिवपुरी। शहर के देहात थाना क्षेत्र में आने वाली कृषि उपज मंडी पिपरसमा में चोरी का मामला सामने आया है. सोमवार मंगलावर की दरम्यानी रात को चोर व्यापारियों के गोदाम से अनाज से भरी बोरियां चुरा ले गए. मंडी में रात में सुरक्षा गार्ड तैनात रहता है. चोरी की इस घटना ने मंडी प्रबंधक और मंडी की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खडे़ कर दिए हैं. शिकायत के बाद जांच मे जुटी पुलिस ने जल्द चोरों को पकड़ने की बात कही है.

shivpuri theft in warehouse
शिवपुरी वेयरहाउस में चोरी

2 गोदामों में चोरी: जानकारी के अनुसार रात में पिपरसमा मंडी प्रांगण में चोरों ने व्यापारी वीरेन्द्र कुमार गुप्ता के गोदाम में रखी सोयाबीन की 105 बोरियां चोरी कर लीं. जिसकी कीमत करीब 3 लाख रुपए बताई गई है. इसके बाद चोरों ने राधेश्याम गर्ग की दुकानों का ताला तोड़कर चोरी का प्रयास किया है. इस गोदाम से चोर तुअर की 3 बोरियां चोरी कर ले गए हैं. बड़ा सवाल मंडी में तैनात सुरक्षा गार्ड होने के बाद भी चोरी होना चुनौती है.

MP Vidisha Crime विदिशा में फिर चंदन के दो पेड़ काटकर ले गए चोर, लोगों में गुस्सा व्याप्त

सब्बल से खोला शटर: देहात थाना प्रभारी विकास यादव ने बताया कि चोरों ने सब्बल के सहारे गोदाम की शटर को महज 1 फिट उठाकर उसमें चोरी की है. चोर पीछे की ओर से आए और बोरियां लेकर पीछे की ओर ही भागे हैं. पीछे टमाटर के खेत में भी सोयाबीन गिरा मिला है. पुलिस का मानना है कि महज 1 फिट शटर को उठाकर 105 बोरी चोरी करना संभव नहीं है. ऐसा अनुमान है कि चोर 2 से 4 कट्टे ही लेकर गए हैं. पुलिस ने पीड़ित व्यापारी की शिकायत पर चोरी का मामला दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है. फिलहाल चोरों का कोई सुराग हाथ नहीं लगा है. पुलिस काफी बारीकी से मामले की जांच कर रही है.

शिवपुरी। शहर के देहात थाना क्षेत्र में आने वाली कृषि उपज मंडी पिपरसमा में चोरी का मामला सामने आया है. सोमवार मंगलावर की दरम्यानी रात को चोर व्यापारियों के गोदाम से अनाज से भरी बोरियां चुरा ले गए. मंडी में रात में सुरक्षा गार्ड तैनात रहता है. चोरी की इस घटना ने मंडी प्रबंधक और मंडी की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खडे़ कर दिए हैं. शिकायत के बाद जांच मे जुटी पुलिस ने जल्द चोरों को पकड़ने की बात कही है.

shivpuri theft in warehouse
शिवपुरी वेयरहाउस में चोरी

2 गोदामों में चोरी: जानकारी के अनुसार रात में पिपरसमा मंडी प्रांगण में चोरों ने व्यापारी वीरेन्द्र कुमार गुप्ता के गोदाम में रखी सोयाबीन की 105 बोरियां चोरी कर लीं. जिसकी कीमत करीब 3 लाख रुपए बताई गई है. इसके बाद चोरों ने राधेश्याम गर्ग की दुकानों का ताला तोड़कर चोरी का प्रयास किया है. इस गोदाम से चोर तुअर की 3 बोरियां चोरी कर ले गए हैं. बड़ा सवाल मंडी में तैनात सुरक्षा गार्ड होने के बाद भी चोरी होना चुनौती है.

MP Vidisha Crime विदिशा में फिर चंदन के दो पेड़ काटकर ले गए चोर, लोगों में गुस्सा व्याप्त

सब्बल से खोला शटर: देहात थाना प्रभारी विकास यादव ने बताया कि चोरों ने सब्बल के सहारे गोदाम की शटर को महज 1 फिट उठाकर उसमें चोरी की है. चोर पीछे की ओर से आए और बोरियां लेकर पीछे की ओर ही भागे हैं. पीछे टमाटर के खेत में भी सोयाबीन गिरा मिला है. पुलिस का मानना है कि महज 1 फिट शटर को उठाकर 105 बोरी चोरी करना संभव नहीं है. ऐसा अनुमान है कि चोर 2 से 4 कट्टे ही लेकर गए हैं. पुलिस ने पीड़ित व्यापारी की शिकायत पर चोरी का मामला दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है. फिलहाल चोरों का कोई सुराग हाथ नहीं लगा है. पुलिस काफी बारीकी से मामले की जांच कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.