शिवपुरी। जिले से एक छात्र का शव खेत में मिला है. कोलारस विधानसभा क्षेत्र के कोलारस तहसील के एक गांव में छात्र का शव कुएं में मिला, जिसे देख गांव में हड़कंप मच गया. स्टूडेंट खेत पर फसल को देखने गया हुआ था, लेकिन उसके बाद वह वापस घर नहीं लौटा. शनिवार शाम स्टूडेंट के शव को बरामद किया गया है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
खेत के कुएं में मिला युवक का शव: जानकारी के अनुसार अनिरूद्ध शर्मा (24) अपने परिवार के साथ शिवपुरी पब्लिक स्कूल के सामने रहता था. उसका पैत्रिक गांव कोलारस जनपद पंचायत के अंतर्गत आने वाले ग्राम भांटी में है. 3 फरवरी की दोपहर 4 बजे वे अपने परिजनों से खेत में कट रही फसल को देखने का कहकर स्कूटी से निकला था. कई घंटे बीत जाने के बाद युवक वापस नहीं लौटा तो परिजनों की चिंता बढ़ गई. युवक से संपर्क करना चाहा तो मोबाइल बंद आ रहा था. इसके बाद परिजनों ने बेटे के गुमशुदगी की शिकायत 3 फरवरी को रात 10 बजे लुकवासा चौकी में दर्ज कराई थी. शनिवार शाम को युवक का शव कुएं में मिला.
एमपी के क्राइम से जुड़ी खबरें यहां पढ़ें... |
परिजन जता रहे हत्या की आशंका: परिजनों के अनुसार युवक अनिरूद्ध पढ़ाई में होशियार था, जिसके चलते उसने UPSC की परीक्षा भी पास कर ली थी. Mains परीक्षा लेकिन वो नहीं क्लियर कर पाया था. इसके बाद वह शहर के इंडक्टेंस एजुकेयर कोचिंग संस्थान में प्रतियोगी परीक्षार्थियों को गणित पढ़ाता था. 3 फरवरी को उसने खेत पर पहुंचकर अपनी मां को कॉल करके बताया कि, वह खेत पर पहुंच गया है. उसके बाद से ही उसका फोन बंद जा रहा था, जिसके चलते परिजनों ने इस मामले की सूचना लुकवासा पुलिस को दी थी. गुमशुदगी की शिकायत के बाद पुलिस स्टूडेंट की तलाश में जुटी हुई थी. सर्चिंग के दौरान परिजनों को युवक की चप्पल कुएं में तैरती मिली थी, जिसके शक पर पुलिस ने कुएं से शव निकाला. परिजन हत्या की आशंका जता रहे हैं, हालांकि युवक के शरीर पर कहीं कोई चोट के निशान नहीं हैं.