शिवपुरी। जिले के करैरा थाना क्षेत्र में बीती रात 3 बाइक सवार बदमाशों ने हाईवे पर लूट की घटना को अंजाम दिया है. बदमाशों ने रास्ता रोककर कट्टे की दम पर सेना के जवान की पत्नी और उसके देवर के साथ चार लाख के गहने 2 स्मार्टफोन की लूट की घटना को अंजाम दे डाला है.घटना की रिपोर्ट पीड़ित ने करैरा थाना पहुंचकर दर्ज कराई है.पुलिस ने लूट का मामला दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है. (shivpuri miscreants robbed jewelery of bhabhi) (shivpuri robbery) (shivpuri crime news robbery)
Gwalior Murder Case: लूट के बाद महिला की हत्या, घटना से अंजान डेढ साल का बच्चा मां के शव पर खेलता रहा
देवर की कनपटी पर कट्टा लगायाः पीड़ित दीपू सिसौदिया पुत्र माखन सिंह सिसौदिया उम्र 22 साल निवासी ग्राम सिलरा ने पुलिस को बताया कि वह अपनी भाभी के साथ बीती रात शिवपुरी से सिलरा गांव जा रहा था. बरखेड़ा तिराहे के नीचे काली पहाड़िया पुलिया पर ब्लैक कलर की पल्सर पर सवार होकर आए तीन बदमाशों ने बाइक आगे लगाकर उनका रास्ता रोक लिया. फिर मारपीट कर कनपटी पर कट्टा अड़ा कर धमकाया. जिस पर भाभी निम्मीराजा ने पहने हुए गहने और पर्स में रखे गहने लुटेरों को दे दिए. बदमाश फरियादी और उसकी भाभी का मोबाइल भी लूट ले गए.
बदमाश 40 हजार कीमत के गहने और दो मोबाइल फोन लूट ले गएः बदमाशों द्वारा लूटे गए गहनों में पांच सोने की अंगूठी, एक मंगल सूत्र, झुमकी, ब्रजवाला, पायल चांदी के साथ ही दो मोबाइल विवो कंपनी के बल पूर्वक छीन कर ले गये. फरियादी दीपू ने बताया कि बदमाशों के सामने आने पर वह उन्हें पहचान सकता है. (shivpuri snatched mobiles both of them) (shivpuri robbery) (shivpuri crime news robbery)