ETV Bharat / state

Shivpuri Robbery बदमाशों ने देवर के कट्टा लगाकर भाभी के गहने लूटे, दोनों के मोबाइल भी छीन लिए - बदमाश दोनों के मोबाइल भी छीन ले गए

मध्यप्रदेश में अपराधियों के हौसले दिनों दिन बढ़ते जा रहे हैं. बेखौफ लुटेरों ने शिवपुरी में सरेराह देवर-भाभी को कट्टा लगाकर लूट लिया. लुटेरे खुद पल्सर बाइक पर सवार होकर आए थे. लुटरों ने जिस महिला को लूटा वह सेना के जवान की पत्नी थी. भाभी-देवर से बदमाशों ने 40 हजार के जेवर के साथ दोनों के मोबाइल फोन भी छीन लिए. (shivpuri robbery) (shivpuri crime news robbery) (shivpuri miscreants robbed jewelery of bhabhi)

shivpuri crime news robbery
बदमाशों ने देवर के कट्टा लगाकर भाभी के गहने लूटे
author img

By

Published : Oct 23, 2022, 4:30 PM IST

शिवपुरी। जिले के करैरा थाना क्षेत्र में बीती रात 3 बाइक सवार बदमाशों ने हाईवे पर लूट की घटना को अंजाम दिया है. बदमाशों ने रास्ता रोककर कट्टे की दम पर सेना के जवान की पत्नी और उसके देवर के साथ चार लाख के गहने 2 स्मार्टफोन की लूट की घटना को अंजाम दे डाला है.घटना की रिपोर्ट पीड़ित ने करैरा थाना पहुंचकर दर्ज कराई है.पुलिस ने लूट का मामला दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है. (shivpuri miscreants robbed jewelery of bhabhi) (shivpuri robbery) (shivpuri crime news robbery)

Gwalior Murder Case: लूट के बाद महिला की हत्या, घटना से अंजान डेढ साल का बच्चा मां के शव पर खेलता रहा

देवर की कनपटी पर कट्टा लगायाः पीड़ित दीपू सिसौदिया पुत्र माखन सिंह सिसौदिया उम्र 22 साल निवासी ग्राम सिलरा ने पुलिस को बताया कि वह अपनी भाभी के साथ बीती रात शिवपुरी से सिलरा गांव जा रहा था. बरखेड़ा तिराहे के नीचे काली पहाड़िया पुलिया पर ब्लैक कलर की पल्सर पर सवार होकर आए तीन बदमाशों ने बाइक आगे लगाकर उनका रास्ता रोक लिया. फिर मारपीट कर कनपटी पर कट्टा अड़ा कर धमकाया. जिस पर भाभी निम्मीराजा ने पहने हुए गहने और पर्स में रखे गहने लुटेरों को दे दिए. बदमाश फरियादी और उसकी भाभी का मोबाइल भी लूट ले गए.

बदमाश 40 हजार कीमत के गहने और दो मोबाइल फोन लूट ले गएः बदमाशों द्वारा लूटे गए गहनों में पांच सोने की अंगूठी, एक मंगल सूत्र, झुमकी, ब्रजवाला, पायल चांदी के साथ ही दो मोबाइल विवो कंपनी के बल पूर्वक छीन कर ले गये. फरियादी दीपू ने बताया कि बदमाशों के सामने आने पर वह उन्हें पहचान सकता है. (shivpuri snatched mobiles both of them) (shivpuri robbery) (shivpuri crime news robbery)

शिवपुरी। जिले के करैरा थाना क्षेत्र में बीती रात 3 बाइक सवार बदमाशों ने हाईवे पर लूट की घटना को अंजाम दिया है. बदमाशों ने रास्ता रोककर कट्टे की दम पर सेना के जवान की पत्नी और उसके देवर के साथ चार लाख के गहने 2 स्मार्टफोन की लूट की घटना को अंजाम दे डाला है.घटना की रिपोर्ट पीड़ित ने करैरा थाना पहुंचकर दर्ज कराई है.पुलिस ने लूट का मामला दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है. (shivpuri miscreants robbed jewelery of bhabhi) (shivpuri robbery) (shivpuri crime news robbery)

Gwalior Murder Case: लूट के बाद महिला की हत्या, घटना से अंजान डेढ साल का बच्चा मां के शव पर खेलता रहा

देवर की कनपटी पर कट्टा लगायाः पीड़ित दीपू सिसौदिया पुत्र माखन सिंह सिसौदिया उम्र 22 साल निवासी ग्राम सिलरा ने पुलिस को बताया कि वह अपनी भाभी के साथ बीती रात शिवपुरी से सिलरा गांव जा रहा था. बरखेड़ा तिराहे के नीचे काली पहाड़िया पुलिया पर ब्लैक कलर की पल्सर पर सवार होकर आए तीन बदमाशों ने बाइक आगे लगाकर उनका रास्ता रोक लिया. फिर मारपीट कर कनपटी पर कट्टा अड़ा कर धमकाया. जिस पर भाभी निम्मीराजा ने पहने हुए गहने और पर्स में रखे गहने लुटेरों को दे दिए. बदमाश फरियादी और उसकी भाभी का मोबाइल भी लूट ले गए.

बदमाश 40 हजार कीमत के गहने और दो मोबाइल फोन लूट ले गएः बदमाशों द्वारा लूटे गए गहनों में पांच सोने की अंगूठी, एक मंगल सूत्र, झुमकी, ब्रजवाला, पायल चांदी के साथ ही दो मोबाइल विवो कंपनी के बल पूर्वक छीन कर ले गये. फरियादी दीपू ने बताया कि बदमाशों के सामने आने पर वह उन्हें पहचान सकता है. (shivpuri snatched mobiles both of them) (shivpuri robbery) (shivpuri crime news robbery)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.