ETV Bharat / state

हमारा कर्तव्य... हिलोरे मारती लहरों को पार कर वोट देने पहुंचे ग्रामीण, एक उम्मीद-शायद जीतने वाला पुल बना दे

Voting by crossing Sindh river in Shivpuri: शिवपुरी जिले की पोहरी विधानसभा क्षेत्र के चार गांव के ग्रामीण अपने मत का प्रयोग करने नदी पार कर पहुंचे. यह ग्रामीण पिछले 15 वर्षों से नदी पर पुल बनाने की मांग कर रहे हैं. लेकिन शासन-प्रशासन ने उनकी कोई सुनवाई नहीं की. खास बात यह रही की इन गांवों में कोई भी प्रत्याशी वोट मांगने भी नहीं गया. बावजूद इसके इन गांवों के ग्रामीणों ने अपना मतदान करने का निश्चय किया.

Voting by crossing Sindh river in Shivpuri
नदी पार कर वोट डालने पहुंचे ग्रामीण
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Nov 18, 2023, 12:34 PM IST

Updated : Nov 18, 2023, 12:42 PM IST

नदी पार कर वोट डालने पहुंचे ग्रामीण

शिवपुरी। मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए शुक्रवार 17 नवंबर को हुए मतदान के दौरान मतदाताओं में गजब का उत्साह देखा गया. शिवपुरी जिले की पोहरी विधानसभा क्षेत्र में मतदाता जान जोखिम में डालकर ट्युब पर बैठ कर और तैर कर नदी पार कर मतदान करने पहुंचे. ऐसा उत्साह जहां लोकतंत्र के प्रति लोगों में जज्बा दिखाता है तो वहीं विकास का दावा करने वाली सरकार के दावों की कलई खोल रहा है.

4 गांव के ग्रामीण नदी पार कर मतदान करने पहुंचे: शिवपुरी जिला मुख्यालय से 40 किमी दूर सतनवाड़ा-नरवर रोड सिंध नदी के दूसरी तरफ किनारे पर बसे पोहरी विधानसभा क्षेत्र के कई गांव में नदी पार करने के लिए पुल नहीं है. रायपुर पंचायत के ग्राम पवा, पडुआ, पचपेडिया व कल्याणपुर के ग्रामीण शुक्रवार को जान जोखिम में डाल ट्यूबपर बैठ कर और तैर कर नदी पार कर मतदान करने पहुंचे. दरअसल आजादी के 76 साल बाद भी सरकार इस नदी पर पुल नहीं बना पाई है. जिस कारण इन गांवों के लोग सिंध नदी पार कर अपना जीवन यापन करने को मजबूर हैं.

Also Read:

कभी तो कोई लेगा हमारी सुध: सरकारें बदली पर इन चार गांव के ग्रामीणों की किसी ने सुध भी नहीं ली. गांव के ग्रामीण ट्यूब पर बैठकर या फिर तैर कर करीब 400 मीटर चौड़ी सिंध नदी को पार कर नदी के दूसरे किनारे वसे बरखेड़ी गांव आते हैं और यहाँ से नरवर या फिर जिला मुख्यालय के लिए जाते हैं. ग्रामीणों ने बताया कि ''हमारे बारे में किसी भी अधिकारी व सरकार ने नहीं सोचा. फिर भी हम नदी को पार कर 10 किमी दूर अपना वोट को डालने पहुंचे. उम्मीद है कभी तो कोई हमारे बारे में सोचेगा.''

नदी पार कर वोट डालने पहुंचे ग्रामीण

शिवपुरी। मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए शुक्रवार 17 नवंबर को हुए मतदान के दौरान मतदाताओं में गजब का उत्साह देखा गया. शिवपुरी जिले की पोहरी विधानसभा क्षेत्र में मतदाता जान जोखिम में डालकर ट्युब पर बैठ कर और तैर कर नदी पार कर मतदान करने पहुंचे. ऐसा उत्साह जहां लोकतंत्र के प्रति लोगों में जज्बा दिखाता है तो वहीं विकास का दावा करने वाली सरकार के दावों की कलई खोल रहा है.

4 गांव के ग्रामीण नदी पार कर मतदान करने पहुंचे: शिवपुरी जिला मुख्यालय से 40 किमी दूर सतनवाड़ा-नरवर रोड सिंध नदी के दूसरी तरफ किनारे पर बसे पोहरी विधानसभा क्षेत्र के कई गांव में नदी पार करने के लिए पुल नहीं है. रायपुर पंचायत के ग्राम पवा, पडुआ, पचपेडिया व कल्याणपुर के ग्रामीण शुक्रवार को जान जोखिम में डाल ट्यूबपर बैठ कर और तैर कर नदी पार कर मतदान करने पहुंचे. दरअसल आजादी के 76 साल बाद भी सरकार इस नदी पर पुल नहीं बना पाई है. जिस कारण इन गांवों के लोग सिंध नदी पार कर अपना जीवन यापन करने को मजबूर हैं.

Also Read:

कभी तो कोई लेगा हमारी सुध: सरकारें बदली पर इन चार गांव के ग्रामीणों की किसी ने सुध भी नहीं ली. गांव के ग्रामीण ट्यूब पर बैठकर या फिर तैर कर करीब 400 मीटर चौड़ी सिंध नदी को पार कर नदी के दूसरे किनारे वसे बरखेड़ी गांव आते हैं और यहाँ से नरवर या फिर जिला मुख्यालय के लिए जाते हैं. ग्रामीणों ने बताया कि ''हमारे बारे में किसी भी अधिकारी व सरकार ने नहीं सोचा. फिर भी हम नदी को पार कर 10 किमी दूर अपना वोट को डालने पहुंचे. उम्मीद है कभी तो कोई हमारे बारे में सोचेगा.''

Last Updated : Nov 18, 2023, 12:42 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.