शिवपुरी। जिले के देहात थाना क्षेत्र के शारदा सॉल्वेंट के पास फोरलाईन पर बीती रात एक एलपीजी सिलेण्डर से भरा ट्रक गाय बचाने के चक्कर में अनियंत्रित होकर बीच सड़क पर पलट गया, इससे हर तरफ सिलेंडर बिखर गए. इससे कुछ देर तक हाईवे पर जाम की स्थिति निर्मित हुई, इस सड़क हादसे में ट्रक चालक सहित क्लीनर घायल हुए हैं. फिलहाल घायलों का इलाज जिला अस्पताल में जारी है.
ट्रक पलटा, सड़क पर बिखरे सिलेंडर: जानकारी के अनुसार बीती रात ट्रक क्रमांक एमपी 06 एचसी 2785 गुना से एलपीजी सिलेण्डर भरकर रामपुर के लिए निकला था, इसी दौरान शारदा शॉल्वेंट के पास ट्रक के सामने अचानक से गाय आ गई. (Shivpuri Road Accident) गाय बचाने को चक्कर में एलपीजी सिलेंडर से भरा ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया, हादसे के बाद सिलेण्डर सड़क पर बिखर गए.
नए साल पर खंडवा में दर्दनाक हादसा, कार और ट्रक में भिड़ंत, 1 की मौत 3 घायल
पुलिस जांच में जुटी: बताया जा रहा है कि ट्रक ड्रायवर नशे की हालात में था, इसलिए वह गाय देखकर ट्रक की स्पीड कंट्रोल नहीं कर पाया. हादसे के बाद अन्य वाहन चालकों ने सड़क पर बिखरे पड़े गैस सिलेंडरों को सड़क से हटाया और इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल चालक और क्लीनर को अस्पताल में पहुंचा कर मामले की विवेचना शुरू कर दी है.