शिवपुरी। जिले के कोलारस थाना क्षेत्र के लुकवासा में ट्रक ने स्कूली बस में टक्कर मार दी. हादसे में किसी को चोट नही आई है , दुर्घटना के समय बस में बच्चे नही थे. जानकारी के मुताबिक देहरदा रोड़ पर संचालित निजी स्कूल की बस बच्चों को छोड़कर आ रही थी. (Shivpuri Road Accident) इसी दौरान नशे में धुत्त ट्रक चालक तेजी व लपरवाही से ट्रक को दौड़ा रहा था. इसी दौरान ट्रक चालक ने स्कूल बस में टक्कर मार दी. मौके पर मौजूद लोगों ने ट्रक ड्राइवर को पकड़ लिया और पुलिस को सौंप दिया. गनीमत यह रही कि टक्कर के दौरान बस में छात्र मौजूद नहीं थे. मामले में लुकवासा पुलिस चौकी प्रभारी हुकुम सिंह मीणा ने बताया कि स्कूल संचालक की शिकायत पर ट्रक ड्राइवर पर मामला दर्ज किया जा रहा है.
वाहन ने चार लोगों को रौंदा: शिवपुरी जिले के ही कोलारस थाना क्षेत्र के हाईवे स्थित गैस गोदाम के पास एक अज्ञात वाहन ने चार लोगों को रौंद दिया है. सभी घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पतला में भर्ती कराया गया है. घटना को लेकर घायल सुभाषपुरा निवासी ट्रक ड्राइवर नीरज परिहार ने बताया कि वह और उसके साथी देवेंद्र परिहार, रामगोपाल, और ब्रजेश धाकड़ सभी ट्रक ड्राइवर हैं. सभी होटल से खाना खाकर पैदल अपने ट्रकों के पास जा रहे थे इसी दौरान तेज रफ्तार वाहन ने चारों को टक्कर मार दी. घटना के बाद वाहन चालक मौके से भाग खड़ा हुआ. घायलों को हाईवे एंबुलेंस की मदद से उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनका उपचार जारी है. घायलों में दो की हालत गंभीर बताई गई है.
Shivpuri में दर्दनाक सड़क हादसा, 3 लोगों की मौत, 6 घायल
इंदौर में मोबाइल लुटेरे गिरफ्तार: इंदौर के भवरकुआ थाना पुलिस ने 3 मोबाइल लुटेरों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों ने पिछले दिनों एप्पल हॉस्पिटल के बाहर पैदल जा रहे छात्र से झपट्टा मार कर मोबाइल छीन लिया और फरार हो गए थे. छात्र ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी. (indore crime news) जिसके बाद CCTV के जरिये पुलिस ने बाइक नंबर के आधार पर तीन आरोपी सुमित,लड्डू,और आशीष को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में आरोपियों ने चार अन्य मोबाइल से लूटने की वारदात कबूली. पुलिस ने इनके पास से मोटरसाइकिल चाकू बरामद किया है. आशीष और सुमित पर पुराने अपराध भी दर्ज है पुलिस अब इनसे आगे अन्य वारदातों के बारे में पूछताछ कर रही है.