ETV Bharat / state

स्टार्ट खड़ी बोलेरो अचानक तेज रफ्तार में दौड़ी, नाच रहे बारातियों को रौंदा! 3 की मौत - शिवपुरी में बोलेरो ने बारातियों को मारी टक्कर

शिवपुरी में भीषण सड़क हादसा हो गया, बारातियों को पीछे से तेज रफ्तार बोलेरो गाड़ी ने भीषण टक्कर मारी. हादसे में मौके पर ही 3 लोगों की कुचलकर मौत हो गई. घटना के चश्मदीदों का कहना है कि बोलेरो स्टार्ट पोजिशन में पीछे खड़ी थी. बाराती शादी के जश्न में नाच रहे थे कि अचानक से पीछे से गाड़ी ने टक्कर मार दी. जब तक कुछ समझ आता 3 लोग हलाक हो गए.

shivpuri bolero crush barati 3 died
शिवपुरी बोलेरो ने बारातियों को मारी टक्कर 3 की मौत
author img

By

Published : Feb 23, 2023, 12:04 PM IST

Updated : Feb 23, 2023, 1:48 PM IST

शिवपुरी बोलेरो ने बारातियों को मारी टक्कर 3 की मौत

शिवपुरी। जिला में भीषण सड़क हादसा हो गया. कोलारस विधानसभा क्षेत्र के इंदार थाना अंतर्गत आने वाली ग्राम खतौरा गांव में देर रात सड़क हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई. गुना जिले के म्याना थाना क्षेत्र के ग्राम श्यामपुर से कुशवाह समाज की बारात यहां आ रही थी. इस दौरान रास्ते में ही बारातियों पर पीछे से आई एक तेज रफ्तार बोलेरो ने टक्कर मार दी. बोलेरो बारातियों को रौंदते हुए आगे निकल गई. इस घटना में अब तक 3 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है. सब कुछ इतनी तेज गति में हुआ कि जब तक लोग कुछ समझ पाते 3 लोगों ने दम तोड़ दिया. घटना के बाद लोगों ने कहा कि बोलेरो गाड़ी पीछे स्टार्ट खड़ी थी. मगर अचानक से इतनी तेज रफ्तार से आकर कुचल देगी किसी ने कल्पना भी नहीं की थी.

Gwalior Bus Accident: ढलान पर पलटी स्कूल बस, 2 बच्चे और 1 महिला घायल, बड़ी दुर्घटना टली

बारात में हुआ हादसा: बुधवार रात शिवपुरी के खातोरा गांव में नाचते-गाते चल रहे बारातियों पर बोलेरो चढ़ गई. बारात में शामिल महेश ने मीडिया को बताया कि, बोलेरो चालक बारात में चलती गाड़ी को सड़क पर छोड़ नाचने चला गया. इसी दौरान एक बाराती बोलेरो गाड़ी में ड्राइवर सीट पर बैठ गया और उसने गियर डालकर बोलेरो को आगे बढ़ा दिया. इस पर बोलेरो असंतुलित हो गई और बारातियों को कुचल दिया. घटना देर रात 2 बजे के लगभग की बताई है रही है. हादसे में घायल हुए लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Gwalior Road Accident: बस हादसे में घायल गर्भवती की मौत, नर्सिंग की परीक्षा देने मथुरा से आई थी ग्वालियर

सड़क हादसे में 3 की मौत: इस मामले में इंदार थाना प्रभारी के एन शर्मा का कहना है कि, गुना के श्यामपुर से कुशवाहा समाज की बारात खतौरा आई थी. इस दौरान बारात में बोलेरो से शामिल होने आए युवक ने बीच सड़क पर बोलेरो को स्टार्ट छोड़ डांस करने पहुंच गया. दूसरा युवक बोलेरो में बैठ गया और तभी वो चल पड़ी. इस बीच ये भीषण हादसा घट गया. सभी घायलों को इलाज के लिए बदरवास के स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया था. यहां से सभी को शिवपुरी के जिला अस्पताल के लिए रेफर किया गया था, लेकिन परिजन 2 घायलों को इलाज के लिए गुना ले गए थे. साथ ही 1 घायल को ग्वालियर अपने साथ ले गए थे. 3 की मौत हो गई.

शिवपुरी बोलेरो ने बारातियों को मारी टक्कर 3 की मौत

शिवपुरी। जिला में भीषण सड़क हादसा हो गया. कोलारस विधानसभा क्षेत्र के इंदार थाना अंतर्गत आने वाली ग्राम खतौरा गांव में देर रात सड़क हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई. गुना जिले के म्याना थाना क्षेत्र के ग्राम श्यामपुर से कुशवाह समाज की बारात यहां आ रही थी. इस दौरान रास्ते में ही बारातियों पर पीछे से आई एक तेज रफ्तार बोलेरो ने टक्कर मार दी. बोलेरो बारातियों को रौंदते हुए आगे निकल गई. इस घटना में अब तक 3 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है. सब कुछ इतनी तेज गति में हुआ कि जब तक लोग कुछ समझ पाते 3 लोगों ने दम तोड़ दिया. घटना के बाद लोगों ने कहा कि बोलेरो गाड़ी पीछे स्टार्ट खड़ी थी. मगर अचानक से इतनी तेज रफ्तार से आकर कुचल देगी किसी ने कल्पना भी नहीं की थी.

Gwalior Bus Accident: ढलान पर पलटी स्कूल बस, 2 बच्चे और 1 महिला घायल, बड़ी दुर्घटना टली

बारात में हुआ हादसा: बुधवार रात शिवपुरी के खातोरा गांव में नाचते-गाते चल रहे बारातियों पर बोलेरो चढ़ गई. बारात में शामिल महेश ने मीडिया को बताया कि, बोलेरो चालक बारात में चलती गाड़ी को सड़क पर छोड़ नाचने चला गया. इसी दौरान एक बाराती बोलेरो गाड़ी में ड्राइवर सीट पर बैठ गया और उसने गियर डालकर बोलेरो को आगे बढ़ा दिया. इस पर बोलेरो असंतुलित हो गई और बारातियों को कुचल दिया. घटना देर रात 2 बजे के लगभग की बताई है रही है. हादसे में घायल हुए लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Gwalior Road Accident: बस हादसे में घायल गर्भवती की मौत, नर्सिंग की परीक्षा देने मथुरा से आई थी ग्वालियर

सड़क हादसे में 3 की मौत: इस मामले में इंदार थाना प्रभारी के एन शर्मा का कहना है कि, गुना के श्यामपुर से कुशवाहा समाज की बारात खतौरा आई थी. इस दौरान बारात में बोलेरो से शामिल होने आए युवक ने बीच सड़क पर बोलेरो को स्टार्ट छोड़ डांस करने पहुंच गया. दूसरा युवक बोलेरो में बैठ गया और तभी वो चल पड़ी. इस बीच ये भीषण हादसा घट गया. सभी घायलों को इलाज के लिए बदरवास के स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया था. यहां से सभी को शिवपुरी के जिला अस्पताल के लिए रेफर किया गया था, लेकिन परिजन 2 घायलों को इलाज के लिए गुना ले गए थे. साथ ही 1 घायल को ग्वालियर अपने साथ ले गए थे. 3 की मौत हो गई.

Last Updated : Feb 23, 2023, 1:48 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.